नकली सोना देकर करते थे ठगी,महाराष्ट्र,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश का शातिर ठग शामिल,8 गिरफ्तार,अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

0
160

नकली सोना देकर करते थे ठगी,महाराष्ट्र,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश का शातिर ठग शामिल,8 गिरफ्तार,अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

:-बिहार के दरभंगा जिले में भोले-भाले लोगों को नकली सोना देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,08 शातिर ठग गिरफ्तार, महिला भी थी शामिल।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के दरभंगा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस अंतरराज्यजिये ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। अंतरराज्य जिये गिरोह के कुल 08 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।ये सभी ठग दिल्ली,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश का रहने वाला है।इन ठगों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार 05 जनवरी को समय करीब 18:00 बजे एक व्यक्ति राजेश दास पे० शिव दास सा० सोनकी जिला दरभंगा सोनकी थाना पर आए।उन्होंने बताया कि सोनकी बाजार में उनका कपड़ा का दुकान है।

04 जनवरी को दो पुरुष और एक महिला मिलकर उन्हें झाँसा में लेकर 2.0 किलोग्राम नकली सोना देकर 3.5 लाख रुपया नगद तथा 15 हजार रुपया का कपड़ा ठग कर लेकर चला गया है।राजेश दास नाम के पीड़ित से आवेदन प्राप्त कर सोनकी थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई।

प्रार्थमिकी दर्ज होने के पश्चात पुलिस गहनता से जाँच में जुट गई और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई।

इसी क्रम में 08 जनवरी को सूचना मिली कि समय करीब 05:00 बजे सुबह दो व्यक्ति मोटरसाइकिल न० UP53BR7615 से बेनीपुर से दरभंगा की ओर जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर चिकनी मोड के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया।

समय 05:35 बजे वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल जो बेनीपुर की ओर से आ रहा था पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख मोटरसाइकिल घुमा कर भागने का प्रयास किया।जिसे संदेह के आधार पर सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।

पकड़ाए दोनों व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम क्रमशः शंकर राठौर पिता दौलत राम सा० अवधूत नगर थाना गानेवाडा जिला नागपूर महाराष्ट्रा एवं हिरालाल पिता भीम ग्राम मलियाना थाना टिपिनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश बताया।

जब इनलोगों की गाड़ी का सत्यापन किया तो गाड़ी का रजि० न० UP53BR7615 पाया गया जो घटना में उपयोग किया गया था तथा उनके पास के बैग का तलाशी लेने पर उसके बैग से करीब 1.5 किलोग्राम सोना जैसा दिखने वाला पीला ज्वेलरी तथा 50000 हज़ार रुपया नगद एवं पीड़ित दुकानदार के दुकान से ठगा गया कपड़ा बरामद किया गया।

पकड़ाए दोनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर सोनकी बाजार में कपड़ा व्यवसायी से ठगी की बात को स्वीकार किया।मोटरसाइकिल के संबंध में पूछने पर बताए कि ये घटना में उपयोग किया हुआ मोटरसाइकिल है।

ठगों ने बताया कि वे लोग घूम घूम कर कौंच का बना हुआ मंदिर बेचते है एवं उसी क्रम में ठगी किया जा सकने वाले लोगो की पहचान करते हैं।

पहचान होने के बाद गिरोह में शामिल दूसरे सहयोगी उनसे संपर्क स्थापित कर कहते है कि हमलोग मजदूरी करते हैं एवं मिट्टी खुदाई के क्रम में पुराना बक्सा मिला है।जिसमे कुछ ज्वेलरी मिला है। ये लोग हाथ सफाई करते हुए नकली ज्वेलरी को असली बता कर मोटी रकम की ठगी किया करते हैं।

पकड़ाए दोनों व्यक्ति के द्वारा स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही पर बहेड़ा थाना के सहयोग से बहेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पोहदी में इनके किराये के घर से करीब 7.5 किलोग्राम सोने जैसा दिखने वाला पीला ज्वेलरी, चांदी जैसा दिखने वाला ज्वेलरी, 115000 हज़ार रुपया नगद, कपड़ा दुकान से खरीदा गया कुछ कपडा बरामद किया गया तथा 03 पुरुष एवं 03 महिला की गिरफ्तारी की गई।

इन लोगों के पास से मोटरसाइकिल, वादी के दुकान से ठगी किया गया नया कपड़ा,करीब 9.5 kg सोने जैसा दिखने वाला नकली ज्वेलरी,करीब 200 पीस चांदी जैसा दिखने वाला नकली ज्वेलरी,07 स्मार्ट फोन एवं 09 कीपैड फोन, एक लाख पैसठ हजार रुपया नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार शातिर ठग शंकर राठौर पिता दौलत राम सा० अवधूत नगर थाना मानेवाड़ा जिला नागपूर राज्य महाराष्ट्र, हिरालाल पिता भीम ग्राम मलियाना थाना टिपिनगर जिला मेरठ राज्य उत्तर प्रदेश, राहुल पिता शिव लाल सा० गाधीनगर सेक्टर 03 भोपाल, मध्य प्रदेश,प्रेम कुमार पिता रामलाल ग्राम बोदला थाना जगदीशपुर जिला आगरा, उत्तर प्रदेश,लक्ष्मण पिता किशन लाल सा० थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली 06 अटारी देवी पति लक्ष्मण सा० थाना सुल्तानपुरी, दिल्ली,देवकी सोलंकी पति जग्गू सोलंकी ग्राम बोदला थाना जगदीशपुर जिला आगरा, उत्तर प्रदेश,मीना देवी पति शंकर लाल सेक्टर 20 रोहणी थाना रोहणी, दिल्ली के रहनेवाले हैं।

छापामारी टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी,पु०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह, पु०अ०नि० दिव्या कुमारी,पु०अ०नि० कान्ति कुमारी सोनी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here