देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल,हत्या, लूट,आर्म्स व पॉक्सो एक्ट में पुलिस को तलाश टिंकू मियां का गुर्गा शातिर नाड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे

On: January 11, 2025 9:18 AM
Follow Us:
---Advertisement---

जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल,हत्या, लूट,आर्म्स व पॉक्सो एक्ट में पुलिस को तलाश टिंकू मियां का गुर्गा शातिर नाड़ा चढ़ा पुलिस के हत्थे

:-भागलपुर जिले के टॉप टेन अपराधी 25000 हज़ार का ईनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

भागलपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल 25000 रुपये का ईनामी मो. अवाज उर्फ नाड़ा को पुलिस ने मुल्तानगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।वह कुख्यात टिंकू मियां गिरोह का प्रमुख सदस्य है।

अपराधी पर हत्या, लूट, पॉक्सों, हत्या का प्रयास सहित कुल नौ मामले नाड़ा पर दर्ज हैं।आठ मामले में वह बेल पर था जबकि नौंवें केस में 2022 से फरार चल रहा था। फरारी के दौरान

वह राज्य से बाहर रहकर फेरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था। गुप्त सूचना मिली की नाड़ा अपना घर आ रहा है।

उसे सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने टिंकू मियां गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में कई अहम जानकारी दी है।जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment