बेगूसराय में एक साइबर ठग गिरफ्तार,05 एटीएम,05 पासबुक,03 मोबाइल बरामद,लोन के नाम पर…
:-बेगूसराय जिले की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के बेगूसराय जिले से एक साईबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ठग लोन देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी का काम करता था।वह लोगों के खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए करता था।
साईबर फ्रॉड करने वाले एक साईबर अपराधकर्मी को बेगूसराय साईबर पुलिस टीम के द्वारा भगवानपुर थानान्तर्गत ग्राम मानोपुर से किया गया गिरफ्तार।जिसके पास से 05 ATM कार्ड, 05 बैंक पासबुक, 03 मोबाईल, 02 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड, Jio कंम्पनी का 01 डोंगल एवं 01 पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि साईबर थाना बेगूसराय को रामसागर राम पिता-स्व० सूरज राम कादराबाद वार्ड नं0-14 बछवाड़ा जिला-बेगूसराय के द्वारा एक आवेदन दिया गया।
आवेदन में रामसागर राम ने कहा कि वह पॉल्ट्री फॉर्म में मजदूरी का काम करते हैं।इनके मालिक विक्रम सिंह के द्वारा 09 जनवरी को लोन दिलवाने के नाम पर यूको बैंक, बनवारीपुर (भगवानपुर) में ले जाया गया।
जहाँ खाता खोलवाया गया एवं 01 मोबाईल सिम भी इनके नाम से निकलवाया गया।इनके सभी कागजातो को अपने पास रखा।उन्होंने भरोसा दिलाया कि कुछ दिन बाद लोन मिल जाएगा।
खाता खुलने के पश्चात विक्रम सिंह के द्वारा खाते में फर्जी तरीके से रुपया मंगवाकर जमा-निकासी किया जाने लगा।विक्रम सिंह ने एक दिन खाते में 30 लाख रूपया मँगवाकर खाते का दुरूपयोग करने लगे।
प्राप्त आवेदन के आधार पर बेगूसराय साईबर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई।दर्ज प्रार्थमिकी के आधार पर पुलिस जाँच में जुट गई।
बेगूसराय साईबर थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना,आसूचना संकलन करते हुए साईबर फ्रॉड की घटना में शामिल अपराधी विक्रम चौधरी उर्फ विक्रम कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पिता अनिल चौधरी मानोपुर वार्ड नं0-02 भगवानपुर जिला-बेगूसराय को उनके घर से पकड़ा गया।
जिसकी विधिवत तलाशी ली गई।तलाशी के क्रम में अपराधी के घर से 05 ATM कार्ड,05 बैंक पासबुक,03 मोबाईल, 02 आधार कार्ड, 01 वोटर कार्ड, Jio कंम्पनी का 01 डोंगल एवं 01 पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद किया गया।बरामद सभी सामान को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अपराधकर्मी से पूछताछ करने पर लोगो से साईबर फ्रॉड करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।साइबर फ़्रॉड के विरुद्ध कई धाराओं में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।
गिरफ्तार साइबर फ़्रॉड के पास से 05 एटीएम कार्ड,05 बैंक का पासबुक,03 मोबाईल,01 Jio कंम्पनी का डोंगल,02 आधार कार्ड, वोटर कार्ड,पैन कार्ड की छायाप्रति बरामद की गई है।