देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

बेगूसराय जिले की पुलिस 02 अपराधी को किया गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल,मास्टर चाभी बरामद

On: January 12, 2025 6:00 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बेगूसराय जिले की पुलिस 02 अपराधी को किया गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल,मास्टर चाभी बरामद

:-बेगूसराय जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले के लोहियानगर थाना अन्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से मास्टर चाभी भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार 05 जनवरी लोहियानगर थाना को अमित कुमार पिता स्व० शशिकांत झा नौलागढ़ थाना-भगवानपुर वर्तमान पता लोहियानगर वार्ड नं0-28 थाना-लोहियानगर जिला-बेगूसराय के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया।

आवेदन में कहा की करीब 11:00 बजे दिन में अपने नवनिर्मित मकान के पास मोटरसाईकिल लगाकर घर के अंदर गया था उसी दौरान अज्ञात अपराधी के द्वारा मोटरसाईकिल की चोरी कर ली गई।

मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में लोहियानगर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज किया गया।लोहियानगर थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचना,आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी साकेत कुमार उर्फ छोटू पिता ललन कुमार सा०-सैदपुर थाना-गोपालपुर जिला-भागलपुर को लोहियानगर स्थित डांस क्लब के पास से पकड़ा गया।

जिसके पास से 01 मोबाईल एवं 03 मास्टर चाभी बरामद किया गया।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया।जप्ती के पश्चात अपराधी से पूछताछ की गई।पूछताछ के दौरान अपराधी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।

जिसके निशानदेही पर इनके एक अन्य सहयोगी साथी संजीव कुमार उर्फ राधे पे०-विधासागर साह सा०-बरहपुर थाना-मोकामा जिला-पटना को उनके घर से पकड़ लिया गया।

पुलिस ने तलाशी मे चोरी की हीरो स्पेलेडर मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाईल बरामद किया।दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास है।पुलिस ने दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment