7वीं कक्षा की छात्रा का खेत में मिला शव,माँ से मिलने बहियार गई थी बच्ची
:-कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में अपनी माँ से मिलने बहियार गई थी लेकिन कुछ समय बाद मासूम के मौत की खबर परिजनों को मिली।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में 07वीं की 13 वर्षीय छात्रा की शव मिलने से सनसनी फैल गई।छात्रा का शव एक खेत में मिला है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।एसडीपीओ ने भी घटनास्थल का जायज़ा लिया है।FSL की टीम भी साक्ष्य इकट्टा कर रही है।मृतक बालिका की पहचान श्रवण पोद्दार के पुत्री के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी श्रवण पोद्दार की 13 वर्षीय पुत्री है।बालिका का शव मान्नाडोभा बहियार में मिला है।मृतक बालिका कक्षा 7 की छात्रा है और मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पढ़ती थी।
बालिका शुक्रवार की शाम 4 बजे मान्नाडोभा बहियार में अपनी मां के पास खेत में गई थी।खेत जाने के बाद बालिका घर नहीं लौटी।परिजनों ने बालिका को ढूंढना शुरू किया।जब परिजन मक्के के खेत की ओर गए तो मासूम बालिका का शव मिला।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना प्रभारी फुलेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु कटिहार भेजा गया।डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
घटना के दूसरे दिन कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार अपने दल-बल से साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया। बालिका का पोस्टमॉर्टम कराया गया।जिसके पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है।वह तो बच्ची थी उसने किसी जा क्या बिगाड़ा होगा।रो-रो कर बच्ची के माँ का बुरा हाल है।