मंदिर से चांदी का छत्र एवं अन्य आभूषण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,सीसीटीवी ने खोल दिये सारे राज

0
134

मंदिर से चांदी का छत्र एवं अन्य आभूषण चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,सीसीटीवी ने खोल दिये सारे राज

:-सीतामढ़ी जिले पुपरी थाना क्षेत्र के लाल मंदिर से प्रतिमा छत्र एवं अन्य आभूषण की चोरी कर ली गई थी।पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के लाल मंदिर से चोरों ने प्रतिमा के छत्र और अन्य आभूषण चोरी कर लिया था।चोरी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी।जाँच के दौरान पुलिस एक सुराग हाथ लगा जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की पहचान कर गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया।

जानकारी के अनुसार 02 जनवरी को सीतामढ़ी के पुपरी बाजार में लक्ष्मीनारायण मंदिर (लाल मंदिर) में भगवान नारायण के प्रतिमा में लगा चाँदी का छत्र एवं अन्य आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था।

इसपर पुपरी पुलिस द्वारा तत्काल पुपरी थाना कांड सं0 02/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा काफी तेजी से तकनिकी और मानवीय आसूचना संकलन, सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन करते हुए संदिग्ध का पहचान किया।

11 जनवरी को संदिग्ध व्यक्ति को पुपरी बाजार से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति होरिल चौपाल पिता राजा चौपाल मुरैठा वार्ड नं0 05, थाना जाले, जिला दरभंगा से पुछताछ एवं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी के चाँदी का छत्र खरीदने वाले राजा राम साह पिता रामबलम साह सा० टेम्हुआ 09 थाना पुपरी जिला सीतामढी एवं चाँदी का छत्र को गलाने वाले नवनाथ शेडंगे पे० शंकर शेडगे सा० पेड थाना तासगाँव जिला सांगली महाराष्ट्र वर्त्तमान मेन रोड पुपरी वार्ड नं0 16 थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी एवं गलाये गये चाँदी के छत्र को खरीदने वाले अमर कुमार पे० जगदीश साह सा० पुपरी वार्ड नं0 09 थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने गलाये गये चाँदी के छत्र का सिल्ली को बरामद किया है।चोर द्वारा जिस कपड़ा को पहनकर चोरी किया गया था जो कि सी०सी०टी०वी० फुटेज में पाया गया था।पुलिस ने उसे बरामद एवं जप्त किया गया है।

गिरफ्तार शातिर चोर होरिल चौपाल पिता राजा चौपाल सा० मुरैठा वार्ड न० 05, थाना जाले, जिला दरभंगा,राजा राम साह पिता रामबलम साह सा० टेग्म्हुआ थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी,नवनाथ शेडगे पिता शंकर शेडगे सा० पेड थाना तासगाँव जिला सांगली महाराष्ट्र वर्तमान मेन रोड पुपरी वार्ड नं0 16 थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी,अमर कुमार पिता जगदीश साह सा० पुपरी वार्ड नं0 09 दोनों थाना पुपरी जिला सीतामढी का रहने वाला है।

इन चोरों के पास से चाँदी के छत्र का गला हुआ सिल्ली वजन 194 ग्राम, घटना के दिन अभि० द्वारा पहना गया कपड़ा आदि बरामद किया गया है।

छापामारी दल में पु०नि० सह थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह, पु०अ०नि० मनोज कुमार,पु०अ०नि० रंजीत कुमार,सिपाही सचिन कुमार,सिपाही अमरदीप कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here