15 वर्षीय युवराज का हो गया था अपहरण,मधेपुरा पुलिस ने 06 घंटे में किया बरामद
:-मधेपुरा जिले के कुमारखंड बेलाड़ी थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय युवराज का अपहरण कर लिया गया।जिसके बाद पुलिस ने 06 घण्टे के भीतर भटगामा चौक से बच्चे को सकुशल बरामद किया।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के कुमारखंड बेलाड़ी थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीय बालक के अपहरण होने की खबर सामने आई।मामले में परिजनों ने बेलाड़ी ओपी में आवेदन दिया गया।मधेपुरा की पुलिस ने महज 06 घण्टे में बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को 09.00 बजे सुबह में पु०अ०नि० राजु कुमार साह ओ०पी०अध्यक्ष बेलाड़ी ओ०पी० को भानुचन्द्र यादव पिता-स्व० रघुनंदन प्रसाद यादव परिहारी वार्ड नं0-12 थाना-बेलाड़ी ओ०पी० जिला-मधेपुरा के माध्यम से सूचना मिली कि उनके पुत्र का अपहरण हो गया है।
11 जनवरी को करीब 03.00 बजे शाम में भानुचन्द्र यादव का पुत्र युवराज कुमार उम्र करीब 15 वर्ष जो घर से बाहर घुमने के लिए गया था,जो वापस नहीं आया तथा लापता है अथवा अपहरण कर लिया गया है।
परिवार के लोगों ने आस-पड़ोस,रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की लेकिन युवराज का पता नहीं चल पाया।अंततः उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना मिलते हीं मधेपुरा पुलिस एक्टिव हो गई।सूचना के आलोक में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम में जिसमें पु०अ०नि० राजु कुमार साह,पु०अ०नि० दिलीप कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा के पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, पु०स०अ०नि० सोनु कुमार को शामिल किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में तत्परता से अपहृत लड़का-युवराज कुमार की बरामदगी के लिए विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 06 घंटा के अन्दर चौसा थाना अन्तर्गत भटगामा चौक से अपहृत लड़का-युवराज कुमार को सकुशल बरामद किया गया है।
छापामारी दल में पु०अ०नि० राजु कुमार साह, ओ०पी०अध्यक्ष, बेलारी ओ०पी०,पु०अ०नि० दिलीप कुमार सिंह, बेलारी ओ०पी०,पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार तकनीकी शाखा,स०अ०नि० सोनु कुमार तकनीकी शाखा,चौकीदार विनोद कुमार सिंह बेलारी ओ०पी० सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
अपहृत बालक के मिल जाने से परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।युवराज को देखकर परिवार का प्यार उमड़ पड़ा।लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है।