देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

बागमती नदी किनारे से मिला छह दिन से लापता चौकीदार का शव,खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरा घाट ओपी की है घटना

On: January 13, 2025 11:59 AM
Follow Us:
---Advertisement---

बागमती नदी किनारे से मिला छह दिन से लापता चौकीदार का शव,खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरा घाट ओपी की है घटना

:-खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मोहराघट ओपी के चौकीदार छह दिनों से घर से लापता थे।चौकीदार का शव काली मंदिर के पीछे से बरामद किया गया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत मोहराघाट ओपी के चौकीदार पिछले छह दिन से घर से लापता थे और अब रविवार को उनका शव मिला है। चौकीदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

चौकीदार के परिजनों ने बताया कि छह जनवरी से लापता हो गया था। उसके बाद से चौकीदार का कुछ पता नहीं लग सका। घरवाले उसकी तलाश में जुटे थे और आखिरकार हार मानकर अलौली थाने को इस घटना की सूचना दी।

जिसके बाद खगड़िया पुलिस सोशल मीडिया सेल ने 8 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी भी किया था। वहीं रविवार की दोपहर लापता चौकीदार का शव बरामद किया गया।

घटना अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरा घाट ओपी की है, जहां मोहराघाट काली मंदिर के 200 सौ मीटर दक्षिण बागमती नदी से लापता मोहराघाट निवासी ढोढाय साह के 48 वर्षीय पुत्र चौकीदार गूगली साह का संदिग्ध हालत में लाश मिली है।

चौकीदार गूगली साह पिछले छह दिन से घर से लापता थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है।

इस सम्बन्ध में अलौली अनुमंडलीय सदर-2 एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है।

घटना कैसे हुई और किसने किया इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों का भी कोई शिकायत सामने नहीं आया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment