सूखे नशा का बढ़ रहा चलन,एक करोड़ के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,तेल टैंकर से 500 सौ किलो गांजा बरामद

0
165

सूखे नशा का बढ़ रहा चलन,एक करोड़ के गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार,तेल टैंकर से 500 सौ किलो गांजा बरामद

:-मोतिहारी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने एक टैंकर से 500 सौ किलो गांजा बरामद किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मोतिहारी जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की योजना को नाकाम किया है।करीब 01 करोड़ के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर तेल टैंकर में 500 सौ किलो गांजा छिपाकर तस्करी करने वाले थे।अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक टैंकर से बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी होने वाली है।

सूचना के आधार पर जिला आसूचना इकाई पुर्वी चम्पारण मोतिहारी द्वारा छापामारी की गई।छापेमारी के दौरान छतौनी थाना के सामने NH-28 पर मध्यप्रदेश नम्बर तेल टैंकर से तस्करी के नियत से ले जा रहे,कुल 505 kg मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तीनों तस्कर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। तस्करी की योजना में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बैकवर्ड, फारवर्ड लिकेज के आधार पर छापामारी करने में जुट गई है।

गिरफ्तार तस्कर कल्लुपाल,पिता पन्नालाल पाल, सा० भोपाल, थाना-छोला, जिला-भोपाल,गंगा राम साव,पिता विपता राम साहु, सा० शिवनगर कालोनी, थाना निषादपुरा, जिला-भोपाल,ताहिर बेग, पे०-अनवर बेग, सा० लटेहरी, थाना-लटेहरी, जिला-बिदिसा भोपाल का रहने वाला है।

गिरफ्तार तस्कर के पास से मादक पदार्थ (गांजा)505 किलोग्राम,तेल टैंकर (ट्रक) नं०-MP13H0965-01 बरामद किया गया है।

छापामारी दल में पु०नि० मुन्ना कुमार, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,पु०अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,पु०अ०नि० श्रीकान्त चौहान, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,सिपाही, चिरंजीवी कुमार, प्रेम प्रकाश, विक्रम कुमार, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,चालक, शैलेन्द्र कुमार, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक तेल टैंकर से 500 सौ किलो गांजा बरामद किया गया है।तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।तीनों तस्कर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।गांजा नेपाल के रास्ते से आ रहा था।इन तस्करों के बेकवॉर्ड,फॉरवर्ड लिंक के आधार पर छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here