कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,तीन तस्कर गिरफ्तार

0
135

कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,तीन तस्कर गिरफ्तार

:-पूर्णियां जिले के सदर थाना की पुलिस ने तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने कार से शराब की तस्करी करने वाले तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर के निशानदेही पर कार मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में थाना से निकली।गश्ती के क्रम में सभी पुलिस कर्मी कप्तान पुल के पास थे।

इस दौरान पुलिसकर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि एक कार जिसका रजि० नं० BR11AH-8117 से विदेशी शराब की खेप कसबा चौक से होकर रामबाग की ओर जाने वाली है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम रामबाग चौक पहुँची तो एक कार जिसका रजि० नं0 BR11AH-8117 कसबा की ओर से आता हुआ दिखाई दिया।

जिसे रूकने का ईशारा किया गया तो कार चालक पुलिस बल को देखकर कार घुमाकर भगाने का प्रयास किया।जिसे पुलिस वाहन से पीछा कर पकड़ लिया गया।कार की तलाशी ली गई तो कार से कुल-124.02 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

शराब बरामदगी के पश्चात चन्दन कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता-गणेश मुनि,कुवारी टोला थाना धमदाहा जिला पूर्णियाँ एवं प्रकाश कुमार उम्र 24 वर्ष पिता राज कुमार साह पीपरपांती, नया टोला, थाना जलालगढ़, जिला-पूर्णियाँ दोनों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर कार मालिक रितेश राय उर्फ गुड्डू उम्र 41 वर्ष पिता स्व० श्याम सुंदर राय सरना चौक आनन्द बिहार कॉलोनी रामबाग,जिला पूर्णियाँ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा जा रहा है।

छापेमारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष अजय कुमार सदर थाना, पु०अ०नि० सुष्मिता कुमारी, D.I.U टीम, पूर्णियाँ,गृहरक्षक सुभाष कुमार साह,सतीश कुमार विश्वास सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here