देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

कुख्यात नक्सली रीजनल कमांडर को रेमंड शो रूम से किया गिरफ्तार

On: January 13, 2025 8:17 AM
Follow Us:
---Advertisement---

कुख्यात नक्सली रीजनल कमांडर को रेमंड शो रूम से किया गिरफ्तार

:-औरंगाबाद पुलिस ने कुख्यात वांछित नक्सली रीजनल कमांडर कुमार राहुल उर्फ बड़ा विकास उर्फ सर को किया गिरफ्तार।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के औरंगाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।जिसमे नक्सली के रीजनल कमांडर को गिरफ्तार किया गया है।नक्सली रीजनल कमांडर कुमार राहुल उर्फ बड़ा विकास उर्फ सर सहित कई नामों से जाना जाता है।

औरंगाबाद पुलिस एवं STF द्वारा औरंगाबाद जिला को नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा हैं।

इसी क्रम में देव थाना कांड संख्या-95/19 का फरार नक्सली के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 (मदनपुर) के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर फिरार नक्सली की गिरफ्तारी हेतु जिम्मेदारी सौंपी।

गठित SIT एवं STF की संयुक्त टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 11 जनवरी को रफीगंज शिवगंज मुख्य सड़क से सटे स्थित रेमण्ड शोरूम के पास से नक्सली गया कुमार राहुल को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार कुख्यात नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया है।पुलिस कुख्यात को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार राहुल यादव उर्फ बड़ा विकास (रिजनल कमाण्डर) उम्र-53 वर्ष पिता-वासुदेव यादव सा0-कंचनपुर टोला, तुलसी बिगहा थाना-आंती जिला गया जिले का रहने वाला है।

कुख्यात के ऊपर औरंगाबाद, गया एवं नवादा जिला में लगभग 23 कांड दर्ज है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment