औरंगाबाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,जाँच में जुटी पुलिस,एफएसएल की टीम पहुँची
:-औरंगाबाद जिले ल बारूण थानान्तर्गत एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मौके पर पुलिस पहुँचकर जाँच कर रही है।FSL की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।मृतक की पहचान अनिरुद्ध सिंह के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी को बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि धृतराज मोड़ के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं।
सूचना पर औरंगाबाद पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँची एवं आस पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया।पुलिस जाँच में जुट गई।FSL की टीम भी मौक़े पर पहुंचकर साक्ष्य इक्कठा की है।
मृतक की पहचान अनिल सिंह पिता अनिरूद्ध सिंह मोरसराय,शिवसागर जिला रोहतास के रूप में की गई है।मृतक के परिजन को सूचना पुलिस के द्वारा दी गई है।पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है।
औरंगाबाद सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कांड की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया है।प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है।पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है।घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।