कृषि विभाग में शीघ्र होगी 1000 नए पदों पर बहाली : मंगल पांडेय
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नए पदों को यथाशीघ्र भरा जाएगा और दो हजार अतिरिक्त नई बहालियों का विज्ञापन जल्द ही निकाला जाएगा।
उन्होंने सोमवार को कृषि भवन सभागार में कृषि विभाग के 28 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम के दौरान कहा कि विभाग में रिक्त पड़े एक हजार नए पदों को यथा-शीघ्र भरा जाएगा और दो हजार अतिरिक्त नई बहालियों का विज्ञापन विभिन्न पदों के लिए जल्द ही निकाला जाएगा।
विभाग की कोशिश है कि हर प्रकार के सृजित पदों को भर दिया जाए। कहा कि आज कृषि विभाग के बिहार कृषि सेवा कोटि-2 (कृषि अभियंत्रण) संवर्ग के 19 सहायक निदेशक स्तर के पदाधिकारियों एवं बिहार कृषि सेवा कोटि-5 (पौधा संरक्षण) संवर्ग के नौ सहायक निदेशक स्तर के राजपत्रित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जो अपनी क्षमता का प्रदर्शन कृषि विभाग की बेहतरी एवं किसानों की उन्नति के लिए कार्य में प्रगति लाएंगे।