गाड़ी से आये हथियारबंद अपराधी,कबाड़ व्यवसायी का किया अपहरण,जाँच में जुटी पुलिस

0
122

गाड़ी से आये हथियारबंद अपराधी,कबाड़ व्यवसायी का किया अपहरण,जाँच में जुटी पुलिस

:-बिहार रक्सौल से से हथियारबंद अपराधियों ने एक कबाड़ व्यवसायी का अपहरण कर लिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में 14 जनवरी को एक कबाड़ व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया।अपहरण के बाद आसपास के व्यवसायी में भय का माहौल व्याप्त है।बताया जाता है कि अपराधी तीन से चार की संख्या में गाड़ी से आये और व्यवसायी को उठाकर लेकर चले गए।पुलिस को सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार तीन से चार की संख्या में अज्ञात अपराधी आये और कबाड़ व्यवसायी कन्हैया साह को गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए।जिस रास्ते से कबाड़ व्यवसायी को अपहरण कर ले जाया गया था।पुलिस उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

आसपास के लोगों का कहना है कि रक्सौल के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24 के निवासी कन्हैया साह पिता मोहन साह की सैनिक रोड पर कबाड़ की दुकान संचालित करते हैं।14 जनवरी मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे के आसपास कन्हैया साह अपने घर से सैनिक रोड पर स्थित कबाड़ दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही कन्हैया साह दुकान पर पहुंचे अपराधियों ने उसे हथियार के बल पर उठाकर गाड़ी में बैठा लिया।

व्यवसायी के परिजन घटना से क्षुब्द हैं।परिजन कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं।वहीं पुलिस छानबीन में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here