पटना में ऑटो चालक ने सहरसा निवासी को लौटाए 2 लाख के गहने से भरा बैग,पुलिस ने दिया प्रशस्ति पत्र
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार की राजधनी पटना में एक ऑटो चालक ने सहरसा के रहने वाले एक व्यक्ति को 2 लाख के गहने से भरा बैग लौटाया है।ऑटो चालक को नगर पुलिस अधीक्षक मध्य सुश्री स्वीटी सहरावत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को लगभग 02 लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी खरीद कर जा रहे एक शख्स का ज्वेलरी से भरा बैग ऑटो में छूट गया था।
सूचना पर पटना CCTV कंट्रोल रूम की टीम द्वारा CCTV फुटेज का अवलोकन कर उक्त ऑटो की पहचान कर चालक से संपर्क किया गया।
ऑटो चालक द्वारा ज्वेलरी बैग मिलने की बात स्वीकार करते हुए वापस लौटा दिया गया है। इसके लिए चालक को सुश्री स्वीटी सहरावत,नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य) पटना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।