महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षाकर्मियों की नजर,महाकुंभ का पहला स्नान : 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

0
121

महाकुंभ में जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षाकर्मियों की नजर,महाकुंभ का पहला स्नान : 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

न्यूज़96इंडिया,बिहार

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज रविवार को पहला स्नान है। सुबह सुबह 8 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है। यह आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है। 12 किमी एरिया में बना स्नान घाट श्रद्धालुओं से भरा है।

संगम में हर घंटे में 2 लाख लोग स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे। शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने महाकुंभ में आने वाले भक्तों को माला पहनाकर स्वागत किया। उनसे शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की।

इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था में भी एआई कैमरे से लेकर एनएसजी कमांडो और अंडरवॉटर ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया है कि 13 से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रयागराज के आसपास पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इनमें वो रास्ते भी शामिल हैं, जो जिले को पड़ोसी क्षेत्रों को जोड़ते हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा- महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सोमवार सुबह के स्नान से हो गया है। करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महाकुंभ को लेकर बड़ा इंतजाम किया है। प्रयागराज कुम मेला क्षेत्र को अलग जिला का दर्जा दिया गया है। बड़े संख्या में सुरक्षा बल लगाए एनाए हैं। मेला क्षेत्र को 5 सेक्टर में बांटा गया है। वॉलिटियर्स भी बड़ी संख्या में लगे हैं। अलग- अलग संगठनों के लोग भी मेला में व्यावस्था बनाने में सहयोग दे रहे हैं।

महाकुंभ 2025 में दुनिया भर से 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पहले शाही स्नान से पहले संगम के तट पर लाखों श्रद्धालु जुट चुके हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपने पापों से मुक्ति की कामना कर रहे हैं। है। सोमवार सुबह से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here