विद्यालय आरोग्य कार्यक्रम के तहत संसाधन केंद्र में दिया जा रहा 84 शिक्षकों को प्रशिक्षण

0
255

विद्यालय आरोग्य कार्यक्रम के तहत संसाधन केंद्र में दिया जा रहा 84 शिक्षकों को प्रशिक्षण

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यालय आरोग्य कार्यक्रम के तहत प्रखंड संसाधन केंद्र उदाकिशुनगंज में 84 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिपक कुमार बिपिएम प्रखंड संसाधन केंद्र उदाकिशुनगंज में डायट मधेपुरा के प्राचार्य निशांत कुमार गुंजन के निर्देश के आलोक में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आप कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार उदाकिशुनगंज के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय से एक शिक्षक और एक शिक्षिका स्वास्थ्य एवीएन आरोग्य के रूप में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में स्वास्थ्य का जागरूकता फैलाना और बच्चों के बीच धरातल पर उतरना है।प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक और एक शिक्षिका को चिन्हित किया गया है और कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण जारी है।

प्रथम श्रेणी में 84 शिक्षक शिक्षिका का प्रशिक्षण चल रहा है।प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण खाना खिलाया जा रहा है।सभी शिक्षकों ने बताया कि हम लोग दक्ष होकर अपने विद्यालय में बच्चों को स्वास्थ्य के सारी जानकारी से दक्ष करेंगे।

मौके पर बीपीएम दीपक कुमार,बीआरपी प्रभु कुमार प्रभात कुमार,इंद्रदेव मेहता,मनीष कुमार,निकासी एवं व्यंजन पदाधिकारी सियाराम मोची, प्रखंड के शिक्षक शिक्षिका शिक्षक नेता गुंजन सिंह ने बताया कि बीपीएम के नेतृत्व में प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण चल रहा है।

प्रशिक्षण के बारे में शैलेश कुमार चौरसिया जिला कोषाध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा ने बताया कि शिक्षक जो प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे प्रखंड के छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।

जिसमें बीपीएम दीपक कुमार का योगदान सराहनीय है।उदाकिशनगंज प्रखंड गुणवत्ता की ओर चल रहे हैं।इसके लिए प्राचार्य निशांत कुमार गुंजन सराहनीय है। प्रशिक्षण में उदाकिशुनगंज प्रखंड संसाधन के सभी कर्मियों का योगदान सराहनीय है।

प्रखंड संसाधन केंद्र का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी के साथ सभी टीम गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जागरूक हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य कीकामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here