प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफसिरफ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्यवाही

0
156

प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफसिरफ के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्यवाही

न्यूज़96इंडिया,बिहार

पूर्णियां जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर कई माह से यह कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में 14 जनवरी को बनमनखी क्षेत्र से पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि निशांत कुमार, पिता संतोष कुमार तिवारी सा० बस स्टैण्ड बनमनखी थाना बनमनखी जिला पूर्णियाँ के द्वारा प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप अपने घर,गोदाम से चोरी छिपे बेचने का कारोबार करता है।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी बनमनखी बालकृष्ण भारद्वाज एवं थानाध्यक्ष बनमनखी के द्वारा एक मादक पदार्थ तस्कर निशांत कुमार, पिता संतोष कुमार तिवारी सा० बस स्टैण्ड बनमनखी थाना बनमनखी जिला पूर्णियाँ को कुल 75 बोतल 7.5 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछ-ताछ के दौरान तस्कर ने मादक पदार्थ कोडिनयुक्त कफ सिरप के तस्करी के Backwarb/forward linkage का खुलासा किया गया है।

छापेमारी दल में पु०नि० सह-थानाध्यक्ष संजय कुमार-1, बनमनखी थाना, पु०अ०नि० राघवेन्द्र उपाध्याय, बनमनखी थाना,पु०अ०नि० संतोष कुमार, बनमनखी थाना,पु०अ०नि० कमल कुमार, बनमनखी थाना,गृहरक्षक रामदेव यादव,गृहरक्षक रघुनाथ यादव,म०सि० रानी कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here