ऑटो से की जा रही थी फ्रूटी पैक्ड विदेशी शराब की डिलीवरी,पुलिस ने पकड़ा

0
159

ऑटो से की जा रही थी फ्रूटी पैक्ड विदेशी शराब की डिलीवरी,पुलिस ने पकड़ा

:-सहरसा जिले की पुलिस ने ऑटो से शराब तस्करी कर रहे ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।ऑटो में फ्रूटी पैक्ड विदेशी शराब लदी थी।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

सहरसा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निमार्ण,बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन के रोकथाम तथा शराब तस्कारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सहरसा जिले की पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार ऑटो चालक ऑटो से विदेशी सगरब की डिलीवरी किया करता था।

14 जनवरी केई सुबह समय करीब 08:00 बजे सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना रजिस्ट्रर नम्बर का हरे रंग के ऑटो रिक्सा पर भारी मात्रा में फ्रूटी पैक अंग्रजी शराब जलसीमा के तरफ से सोनवर्षाराज की ओर आने वाला है।

सूचना पाकर सोनवर्षाराज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रजवाडा गाँव स्थित लदारी जाने वाले रास्ते में वाहन चेकिंग प्रारंभ केर दिया।वाहन चेकिंग के क्रम में कुछ समय बाद जलसीमा के तरफ से बिना नम्बर प्लेट का एक हरा रंग का ऑटो रिक्सा को आता देखकर शक के आधार पर ईशारा किया गया,तो उक्त ऑटो चालक ऑटो को लेकर भगाने लगा,जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया।

पकड़ाये ऑटो चालक का नाम,पता पूछने पर अपना नाम अखिलेश कुमार पे०-सुरेन्द्र यादव सा०-जम्हरा वार्ड नं०-11 थाना-सोनवर्षाराज जिला-सहरसा का रहने वाला बताया।पकड़ायें युवक की तलाशी लेने पर उनके पास से एक मोबाईल बरामद किया गया एवं पकड़ाये ऑटो की तलाशी लेने पर तीन बोरा में फुल-450 पैकेट फ्रूटी (विदेशी शराब) बरामद किया गया।शराब बरामद होने के पश्चात ऑटो चालक को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here