ट्रक कंटेनर के तहखाने में छिपाकर रखी थी 60 लाख की शराब,जुट की बोरियों को हटाया तो पुलिस रह गई दंग

0
216

ट्रक कंटेनर के तहखाने में छिपाकर रखी थी 60 लाख की शराब,जुट की बोरियों को हटाया तो पुलिस रह गई दंग

:-पूर्णियां जिला की पुलिस ने ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखे तहखाना से 60 लाख की विदेशी शराब को जप्त किया है।मुस्सफिल थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खैप को पकड़ी है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के पूर्णियां जिले की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खैप पकड़ी है।अनुमानित शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक की तलाशी ली।तलाशी के दौरान ट्रक के कंटेनर में एक तहखाना बना हुआ था।जिसे जुट की बोरियों से ढंक दिया गया था।

पुलिस ने जब जुट की बोरियों को हटाया तो पुलिसकर्मी दंग रह गए।तहखाने की शराब की पेटियां रखी हुई थी।पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है।हालांकि अबतक शराब तस्कर का पता नहीं चल पाया है।पुलिस शराब के मामले में हर पहलू को खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी पूर्णियां जिले के मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रात्रि गश्ती के लिए निकले थे।

रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक जिसका रजि० नं० UP21CN-1737 है।वह विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर बेलोरी होते हुए नवगछिया की ओर जानेवाली है।

सूचना के आलोक में पूर्णियां पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बेलौरी ओवरब्रीज एन०एच० 31 पर पहुँचकर जीरोमाईल की ओर से आनेवाली वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया।

वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक जिसका रजि० नं0 UP21CN-1737 था।वह जीरोमाईल की ओर से आता हुआ दिखाई दिया।जिसे पुलिस ने द्वारा रोका गया।संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के कंटेनर में जूट की बोरियों से छुपा कर रखा हुआ तहखाना दिखा।

तहखाने की तलाशी लेने पर 5,211 (पाँच हजार दो सौ ग्यारह) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामदगी के बाद ट्रक चालक(ड्राइवर) इस्तकार 36 वर्ष, पिता मासुक अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०) एवं खलासी नादीर अली 25 वर्ष, पिता स्व० आयुब अली सा० अनुपपुरदिवाई, थाना सिम्भावली जिला हापुर (उ०प्र०) निवासी को गिरफ्तार किया गया।

पूछ ताछ के क्रम में ड्राइवर और खलासी के द्वारा शराब तस्करी के Backward/forward linkage का खुलासा किया गया है।जिसकी जाँच पड़ताल कर छापेमारी प्रारम्भ कर दी गई है।पुलिस ने विदेशी शराब, ट्रक,दो मोबाइल,दो नंबर प्लेट, एक जीपीएस बरामद किया है।

बरामद विदेशी शराब-5,211 (पाँच हजार दो सौ ग्यारह) लीटर की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, मुफस्सिल थाना,पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव, सरसी थाना,पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, सहायक खजाँची थाना,पु०अ०नि०-सह-अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि०-सह-प्रभारी अभिषेक कुमार, (सुदीन चौक टी०ओ०पी०), पु०अ०नि०-सह-प्रभारी उत्तम कुमार, (बियाडा ओ०पी०),पु०अ०नि०-सह-प्रभारी अभय रंजन, (कटिहार मोड़ टी०ओ०पी०), परि०पु०अ०नि० नितिन कुमार, मुफस्सिल थाना, D.I.U. टीम पूर्णियाँ, सशस्त्र बल, पूर्णियाँ सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here