हत्या कर रैलवे ट्रेक पर फेंक दिया था शव,दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
:-सारण जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर रैलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया था।मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
सारण जिले की पुलिस ने डोरीगंज थानांतर्गत हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों आरोपी हत्या में शामिल थे।
बीते वर्ष 2024 के जुलाई माह में डोरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी टार्जन कुमार उर्फ छोटु की अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथी के द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया था।
हत्याकांड के मामले में मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन थाना में दिया था।जिसके सम्बन्ध में डोरीगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस हत्याकांड के मामले में जाँच पड़ताल एवं छानबीन में जुट गई थी।पुलिस के अनुसंधान के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्व में भी इस कांड में 02 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार एवं अभिषेक उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इसके बाद तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर इस कांड के 02 अप्राथमिकी अभियुक्त बब्लु कुमार, पिता-राजेन्द्र राय, सिब्लु कुमार, पिता- उमेश राय दोनो साकिन-जलालपुर, थाना- डोरीगंज, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस टीम में पु०नि० दिलीप कुमार पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष डोरीगंज, पु०अ०नि० रविन्द्र पाल, प्र०पु०अ०नि० मुन्ना कुमार,प्र०पु०अ०नि० विवेक कुमार, डोरीगंज थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।