मुख्यमंत्री नीतीश ने विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन

0
180

मुख्यमंत्री नीतीश ने विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के पश्चात अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है। यहां आने वाले आगंतुकों को ठहरने में काफी सहूलियत होगी। आगंतुकों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। इस मौके पर उप

मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा। जो परेशानियां आती थीं उनका भी निदान होगा। विधानसभा के शताब्दी वर्ष पर आज के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है और सरकार इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here