मधेपुरा : ट्रक और ट्रेक्टर मे टक्कर, मौक़े वारदात पर पटना निवासी ट्रेक्टर चालक की मौत

0
219

मधेपुरा : ट्रक और ट्रेक्टर मे टक्कर, मौक़े वारदात पर पटना निवासी ट्रेक्टर चालक की मौत

:मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।

:ट्रक चालक ट्रक लेकर हुआ फरार।

न्यूज़96इंडिया,रंजीत कुमार/मधेपुरा

मधेपुरा में आज सड़क हादसे में पटना के एक ट्रैक्टर चालक की हुई मौत। घटना सदर थाना क्षेत्र के सहरसा-मधेपुरा एनएच-107 स्थित चकला चौक की है।वहीं मृतक की पहचान पटना के सम्मतपुर निवासी जुगल सिंह के पुत्र 45 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब प्रमोद कुमार सिंह दो अन्य चालकों के साथ पटना से तीन नए ट्रैक्टर लेकर मधेपुरा एजेंसी में डिलीवरी के लिए आ रहे थे।वहीं रास्ते चकला चौक के पास ईंट भट्ठा के निकट तीनों चालक अपने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर पेशाब करने गए थे।

एक चालक पेशाब करने के बाद ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ गया तो वहीं दो चालक ट्रैक्टर पर चढ़ रहे थे,इसी दौरान सहरसा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रमोद सिंह की मौके वारदात पर हीं मौत हो गई,जबकि एक अन्य चालक घायल हो गया।

तीसरे चालक ने स्थानीय लोगों के साथ तत्काल ई-रिक्शा की मदद से दोनों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बहरहाल परिजन मधेपुरा नहीं पहुंचे हैं ।

तीनों ट्रैक्टर को ईंट भट्ठा के पास सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस शव की पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के आने का इन्तजार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here