बंगाल से विदेशी शराब लेकर आ रहे तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-पूर्णियां जिले के अमौर थाना की पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।तीनो तस्कर मोटरसाइकिल पर शराब लादकर बंगाल के रास्ते पूर्णियां आ रहे थे।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले के अमौर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।तीनो तस्कर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर बंगाल से पूर्णियां की ओर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को थानाध्यक्ष अमौर को गुप्त सूचना मिली कि अवैध विदेशी शराब का खेप कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से बंगाल की ओर से लाया जा रहा है।
सूचना के आधार पर दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार सशस्त्र बल के साथ बंगाल की ओर से आने वाली सड़क लाल टोली हटिया पहुँचकर हटिया से आगे सड़क पर वाहन जाँच प्रारंभ कर दिया।
वाहन जाँच के क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति को वाहन जाँच के लिए रुकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया।
जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः आशिष कुमार सेन, उम्र 25 वर्ष, पिता आलोक सेन, सा० बेगमबाड़ी, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ एवं निर्मल कुमार रिषि, पिता जंगली रिषि, सा० गुमटी बरेटा, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ बताये।
पकड़ाये दोनों व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल 19.755 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद विदेशी शराब एवं मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए थाना वापस आ रहे थे।
थाना वापस आने के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कृष्णा घोष, उम्र 22 वर्ष, पिता सजल चन्द्र घोष, सा० बेगमबाड़ी, वार्ड नं0 06, थाना कसबा जिला पूर्णियाँ रहने वाला बताया।
इसके बाद तलाशी ली गई तो उनके पास से 11. 625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने तीनों तस्कर को जेल भेज दिया है।
छापामारी दल में स०अ०नि० बिरेन्द्र कुमार सिंह,सि0 रामाशीष कुमार राम, सि0 राजू कुमार, सभी अमौर थाना के कर्मी शामिल थे।