देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

25 करोड़ की लागत से बनेगा कपसिया पीपा पुल,मधेपुरा एवं खगड़िया के 14 पंचायत के लगभग एक लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

On: January 20, 2025 1:51 PM
Follow Us:
---Advertisement---

25 करोड़ की लागत से बनेगा कपसिया पीपा पुल,मधेपुरा एवं खगड़िया के 14 पंचायत के लगभग एक लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

:-25 करोड़ की लागत से कपसिया नदी पर पीपा पुल बनने से इलाके के लाखों लोगों को होगी सहूलियत,मधेपुरा एवं खगड़िया के 14 पंचायत के लगभग एक लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

न्यूज़96इंडिया,बिहार,कोनन बसीर,मधेपुरा

बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के कपसिया गांव स्थित कोसी नदी में लगभग 25 करोड़ 13 लाख से बनेंगे 5 सौ मीटर लंबा पीपा पुल बनाए जाने से मधेपुरा,खगड़िया और भागलपुर के दर्जनों पंचायत के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के कपसिया गांव से निकलकर खगड़िया जिले के नारायणपुर स्थित सतीशनगर एनएच 31 को जोड़ेगा. यह पुल बन जाने के बाद कपसिया से नारायणपुर सतीशनगर की दूरी लगभग 10 किलोमीटर हो जाएगी, जिससे मधेपुरा जिले के लोगों को भागलपुर जिले के नारायणपुर, बिहपुर,झंडापुर एवं खगड़िया जिले के बारुण चोरली, दिघौन सहित अन्य प्रखंड जाने में लगभग 30 से 40 किलोमीटर की बचत होगी।

वही उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के खुरहोन,बैजनाथपुर, बुधमा खाड़ा,सिंगारपुर मुरोत, खापुड़, सुखार ,सोनामुखी,गंगापुर सहित कोसी क्षेत्र के उत्तरी तट पर बसे लोगों को काफी फायदा होगा।

बताया जाता है कि यह पीपा पुल कपसिया एवं कोसी के दक्षिणी पार वीरवास में निकलेगी एवं जमींदारी बांध होकर पहाड़पुर होते हुए नारायणपुर स्थित सतीशनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पहुंचेगी जिससे यहां के लोगों को खगड़िया एवं भागलपुर सहित अन्य जगहों पर जाने में समय के साथ-साथ दूरी की भी बचत होगी।

वही पीपा पुल निर्माण किए जाने को लेकर अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू , डॉ प्रो. पूजा भारती,सत्यजीत यादव,बीवी प्रभाकर, रजनीश कुमार बबलू,प्रभात कुमार सिंह उर्फ गुड्डू जी विवेका यादव कृष्णानंद यादव सुनील पासवान विभाग पासवान लखपति शर्मा, अधिवक्ता मनिंदर सिंन्हा एवं नीरज यादव ,श्रवण मंडल, फुलेंद्र कुमार,विनोद कुमार, सुमन कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विपिन कमती, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमन,आदित्य नारायण यादव सहित अन्य लोगों ने सरकार एवं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को बधाई दिया है।

ग्रामीण इलाकों में आवागमन होगा बेहतर : नरेंद्र नारायण यादव

इस बाबत बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष आलमनगर विधान सभा क्षेत्र विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने बताया कि यह हम लोगों के चिर लंबित मांग पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री,वित्त मंत्री, पथ निर्माण मंत्री द्वारा निर्णय लिया गया. जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।

उन्होंने कहा कि पीपा पुल के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन की समस्या को हल करने के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। पीपा पुल बनने के बाद ग्रामीण इलाकों में व्यापारिक और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे।जिससे इलाके की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

इतना ही नहीं पीपा पुल क्षेत्रीय विकास की गति देने और जीवन शैली में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।दियारा क्षेत्र में में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सहित व्यावसायिक गतिविधियों में सुविधा होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment