घर का दरवाजा तोड़ किया चोरी,पुलिस ने भेजा जेल,125 किलो चावल बरामद
न्यूज़96इंडिया,बिहार
बिहार के पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र में तीन चोरों ने मिलकर चोरी घटना को अंजाम दिया।घर का दरवाजा तोड़ चोरों ने हाथ साफ किया था।मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को अमौर थाना में ताराकांत झा, पिता स्व० राधा कान्त झा, ग्राम जगेली, वार्ड नं 10, थाना श्रीनगर के द्वारा चोरी की घटना का आवेदन दिया।
आवेदन में पीड़ित गृहस्वामी ने कहा की उनके घर का दरवाजा तोड़कर चोरी किया गया है। मामले पर अमौर थाना के द्वारा अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गए सामान के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मनोज जायसवाल, उम्र 50 वर्ष पिता स्व० मुंद्रिका प्रसाद, सा० जगेली वार्ड नं 10 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ,विक्रम जायसवाल, उम्र 19 वर्ष पिता अनिल जायसवाल, सा० जगेली वार्ड नं 08 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ, प्रेम कुमार चौधरी, उम्र 20 वर्ष पिता दीपक चौधरी, सा० जगेली वार्ड नं 10 थाना श्रीनगर जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।इन चोरों के पास से चोरी की गई चावल-125 कि0ग्रा0 बरामद किया गया है।
छापामारी दल में पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष दीपक कुमार, श्रीनगर थाना,पु०अ०नि० बुधन मुखिया, श्रीनगर थाना, गृहरक्षक दिनेश मंडल, श्रीनगर थाना, गृहरक्षक उमेश मंडल, श्रीनगर थाना सहित अन्य कर्मी शामिल थे।