मधेपुरा:लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,तेतालिस सौ लीटर शराब बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

0
142

लग्जरी कार से की जा रही थी शराब की तस्करी,तेतालिस सौ लीटर शराब बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

:-मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 4,365 (तेतालीस सौ पैसठ) लीटर विदेशी शराब एवं लगजरी कार के साथ मधेपुरा पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।4365(तेतालिस सौ पैंसठ) लीटर विदेशी शराब,एक लग्जरी कार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्कर को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

मधेपुरा पुलिस अधीक्षक(एसपी) डॉ संदीप सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली की भिरखी वार्ड नं0-21 स्थित राजकमल रवि के गोदाम में करीब 300 पेटी विदेशी शराब लाकर रखा गया है,गोदाम पर छापेमारी करने पर शराब माफिया के साथ अत्यधिक मात्रा में शराब की बरामदगी हो सकती है।

दिए गए सूचना से सदर थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा सूचना को गम्भीरता से लेते हुये अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नैतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

जिसमें विमलेन्दु कुमार, सदर थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं चौकिदार तथा तकनीकी शाखा, मधेपुरा को शामिल किया गया।

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये विधिवत् गोदाम की घेराबंदी की गयी।पुलिस बल की इस कार्रवाई को देखते हुये गोदाम के दूसरे दिशा से एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया,जिसे पुसिल बल के सहयोग से पकड़ा गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम गणेश कुमार यादव, उम्र करीब 65 वर्ष, पिता-स्व० दीनदयाल यादव, सा०-भिरखी वार्ड नं0-21 जिला-मधेपुरा बताया।

गोदाम में बने कमरे के बारे में पुछताछ करने पर गणेश कुमार यादव के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जब गोदाम में बने कमरे को गणेश कुमार यादव के सामने खोलवा कर बारी-बारी से चेक किया गया तो गोदाम में पुरब-दक्षिण दिशा में कोने में बने एक गोदाम में से 485 काटून में 4,365 (तेतालीस सौ पैसठ) लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा आसपास चेक करने पर काला रंग का लगजरी कार MG ASTOR पंजीयन संख्या-BR01HH2385 के डिक्की से विदेशी शराब बरामद किया गया।

गाड़ी तथा शराब के बारे में गणेश कुमार यादव से पुछताछ करने पर इन्होंने बताया कि ये गाड़ी इनके बेटा राजकमल रवि का है। आगे पुछताछ के क्रम में ये बताये कि ये अपने बेटा राजकमल रवि के साथ मिलकर शराब का व्यापार करते थे।

तस्कर गणेश यादव ने बताया कि उनका बेटा राजकमल रवि अभी यहीं था पुलिस बल को देखकर भाग गया है। पुलिस ने बरामद शराब एवं गाड़ी को जप्त किया एवं गणेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में सदर थाना मधेपुरा में प्राथमीकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार तस्कर गणेश कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

तस्कर के पास से विदेशी शराब 4.365 (तेतालीस सौ पैसठ) लीटर,लगजरी कार काला रंग का MG ASTOR-BROTHH2385,शराब लाने में उपयोग में लायी जा रही ग्रे कलर की कार MARUTI SUZUKI SWIFT-WB24Y5570 बरामद किया गया है।

छपामारी टीम में पु०नि० विमलेन्दु कुमार, थानाध्यक्ष, सदर थाना, पु०अ०नि० इन्द्रजीत तांती, सदर थाना, पु०अ०नि० पप्पु, सदर थाना, थाना के पदाधिकारी/कर्मी एवं चौकिदार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here