टॉप-10 में शामिल 25000 हज़ार का ईनामी कुख्यात अपराधी राजू यादव एवं सहयोगी मंटू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
:-मधेपुरा टॉप-10 की सूची में शामिल एवं 25,000 हज़ार रूपये का ईनामी,कुख्यात अपराधी राजू यादव एवं सहयोगी मंटू यादव को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के टॉप-10 की सूची में शामिल 25000 हज़ार का ईनामी कुख्यात अपराधी राजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी पर आलमनगर,उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा,रेल थाना बनमनखी सहित कई थानों में हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट सहित कई केस दर्ज हैं।इन क्षेत्रों में इस अपराधी का आतंक फैला था।
मधेपुरा पुलिस अधीक्षक(एसपी) डॉ संदीप सिंह ने बताया कि मधेपुरा जिला के टॉप-10/20 की सूची में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशनगंज के नैतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
जिसमें बिहारीगंज थाना, आलमनगर थाना तथा तकनीकी शाखा के पदाधिकारी पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, स०अ०नि० रवि रंजन कुमार सिंह, स०अ०नि० सोनु कुमार सिंह को शामिल किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा लागातार सूचना संकलन एवं तकनीकी विशलेषण किया जा रहा था।
इसी क्रम में 22 जनवरी को सूचना संकलन एवं तकनीकी विशलेषण के आधार पर मधेपुरा जिला के टॉप-10 की सूची में शामिल,क्षेत्रिय स्तर पर 25,000 हज़ार रूपये के ईनामी, हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई जघन्य अपराधों में संप्लित व कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी राजू यादव,पिता स्व० रामचन्द्र यादव,वार्ड नं0-16, मोहनपुर, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया।
अपराधी राजू यादव के गाँव के निवासी तथा इनका सहयोगी कुख्यात अपराधकर्मी मंटू यादव को 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 स्पलेण्डर मोटरसाईकिल के साथ बिहारीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
इनदोनों अपराधियों के उपर हत्या, लुट, छिनतई तथा आर्म्स एक्ट जैसे कई जघन्य कांड दर्ज थे।जिसमें यह पूर्व से फरार चल रहा था।इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।इनकी गिरफ्तारी से मधेपुरा जिला में आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा भयमुक्त माहौल कायम होगा।
पुलिस छापेमारी दल में अमित रंजन पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष, बिहारीगंज थाना, अखिलेश कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष, आलमनगर थाना, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार त्रिपाठी, आलमनगर थाना,पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,स०अ०नि० रवि रंजन कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,स०अ०नि० सोनु कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,सि0 सिपुल कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,सि० चितरंजन कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,सिपाही अंजनी कुमार, आर्यन झा एवं नीरज कुमार, बिहारीगंज थाना,चा०सि० कौशल कुमार, तकनीकी शाखा मधेपुरा शामिल थे।