एक कार के डिक्की से 70 किलोग्राम गांजा बरामद,03 तस्कर गिरफ्तार
:-कटिहार जिले की पुलिस ने एक कार के डिक्की से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
कटिहार जिला के कुर्सेला थाना की पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार के साथ कुल 70 किलोग्राम गाँजा के साथ 03 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
23 जनवरी को गुप्त सूचना मिली की कुर्सेला थानान्तर्गत नवाबगंज से भागलपुर की ओर एक चार चक्का वाहन से बड़ी मात्रा में गाँजा तस्कर गाँजा की खेप लेकर जाने वाले है। इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक कटिहार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में जिला तकनिकी दल के सहयोग से विशेष टीम का गठन किया गया है।
गठित विशेष टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन के क्रम में छापामारी करते हुए नीरज कुमार मंडल,पिता-ष्याम लाल मंडल, विकाष मंडल,पिता -स्व. सीताराम मंडल,कालीचरण कुमार, पे०-अरूण मंडल, तीनो सा०-नबाबगंज, थाना-कुर्सेला, जिला- कटिहार को एक चार चक्का वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा वाहन के डिक्की से दो बोड़ा से कुल-70 किलो ग्राम गाँजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्कर के पास से 70 किलो ग्राम गाँजा,मोबाईल-03,कार-01बरामद किया गया।