मधेपुरा:उदाकिशुनगंज के बीड़ी रणपाल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

0
279

मधेपुरा:उदाकिशुनगंज के बीड़ी रणपाल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली

:-बीड़ी रणपाल पेट्रोल पंप के निकट अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

न्यूज़96इंडिया,बिहार,कौनेन बसीर

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बीड़ी रणपाल पंचायत अन्तर्गत बीड़ी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की देर संध्या बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान युवक को गोली मार दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना के उपरांत जख्मी युवक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उदाकिशुनगंज पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा रेफर कर दिया।जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान वेस्ट बंगाल के सोनपाड़ा निवासी लाभानंद सिंहा के पुत्र मनोरंजन कुमार सिंहा 25 वर्ष के रूप में की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक सर्विस फाइनेंस प्राइवेट बैंक में काम करते है। जहां युवक फिल्ड से वसूली कर बिहारीगंज से पुरैनी बाजार की ओर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी गेल इंडिया गैस एजेंसी के गेट के सामने पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रोक लिया।साथ ही बाइक छीनने का प्रयास किया।

लेकिन, युवक ने जब बाइक देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने छाती में गोली मारकर उनके पास से साठ हजार रुपए लेकर फरार हो गया।घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है।

इस संबंध में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट के दौरान युवक को गोली लगी है। युवक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरी घटना क्या है।बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here