डायल 112 की कार्यवाही,लूटपाट करते तीन अपराधी गिरफ्तार,हथियार,गोली बरामद
:-नवगछिया पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए से खरीक थानांतर्गत लूट की घटना को विफल किया गया।जिसमें 03 अपराधी,अवैध हथियार एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी की प्रातः करीब 04:00 बजे डायल 112 खरीक टीम को सूचना मिली कि खरीक थानांतर्गत ग्राम मिरजाफरी के पास पीक अप में सवार 04-05 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर स्कार्पियों से जा रहें राहगीर के साथ मारपीट एवं लूट पाट किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 एवं खरीक थाना गश्ती टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणो के सहयोग से अपराधी रेवती कुमार यादव पिता-स्व० उमेश यादव, बिपुल कुमार पिता-कैलाश हरिजन,टिंकु कुमार पिता-स्व० शंकर हरिजन सभी सा०-भवानीपुर थाना-रंगरा जिला-भागलपुर को अवैध हथियार व कारतूस, ताला कटर एवं चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी रेवती यादव कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि यह कुख्यात अपराधी कुमौदी यादव के साथ कुछ दिन दियारा क्षेत्र में रहकर किसानों से रंगदारी वसुली कर कुमौदी यादव को पहुँचाता था। इसी क्रम में कुमौदी यादव जेल चला गया।जिसके पश्चात् ये अपने साथियों के साथ मिलकर कई जगहो पर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया करता था।
घटना के सम्बंध में पीड़ित अजीत कुमार यादव के फर्दबयान पर खरीक थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई है।कुख्यात अपराधकर्मी रेवती कुमार यादव का लूट,चोरी,रंगदारी,आर्म्स एक्ट के कई कांडों में अपराधिक इतिहास रहा है।
ज्ञातव्य हो कि दिसम्बर 2024 में झंडापुर (दयालपुर) NH 31 स्थित एक गोदाम से करीब 80 बोरी मक्का एवं नवंबर 2024 में नवगछिया जीरो माईल स्थित गोदाम का सटर काट कर करीब 250-300 बोरी गेहुँ चोरी की घटना का अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अपराधी रेवती कुमार यादव पे०-स्व० उमेश यादव सा०-भवानीपुर थाना रंगरा जिला-भागलपुर,बिपुल कुमार पे०-कैलाश हरिजन सा०-भवानीपुर थाना रंगरा जिला-भागलपुर,टिंकु कुमार पे०-स्व० शंकर हरिजन सा० भवानीपुर थाना रंगरा जिला-भागलपुर का रहने वाला है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से देशी कट्टा-01,कारतूस-02,मोबाइल-03,पीकअप गाडी रजि नं०-BR10CG-1435,ताला काटने वाला बडा औजार-01 बरामद किया गया है।