Madhepura:बैंक कर्मी से लूटकांड करने वाला 25000 का ईनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
281

Madhepura:बैंक कर्मी से लूटकांड करने वाला 25000 का ईनामी कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

:-मधेपुरा सदर थानान्तर्गत 25000/- हजार रूपये का ईनामी, लूट जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त कुख्यात अपराधी मनोहर कुमार को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 25000 हज़ार रुपये का ईनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है।उसपर लूट जैसे कई जघन्य अपराध के मामले दर्ज हैं।

मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक डॉ संदीप सिंह ने बताया कि 03 अक्टूबर 2024 को मधेपुरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-तुनियाही खोपैती रोड़ में बॉसवाड़ी के पास बंधन बैंक कर्मी सुधांशु राज पिता-रतन यादव सा० गढ़िया थाना-सौरबाजार जिला सहरसा को दो अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा मोटर साईकिल रोककर मारपीट एवं जख्मी कर ओ०पो० कम्पनी का मोबाईल, रूपया एवं सोने का चकती छीन लेने की घटना प्रकाश में आयी थी।

इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मी सुधांशु राज के लिखित आवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष पु०नि० विमलेन्दु कुमार के द्वारा मधेपुरा थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।दर्ज प्रार्थमिकी के आधार पर जाँच-पड़ताल जारी कर दिया गया था।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष विमलेन्दु कुमार, थाना से सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा को शामिल किया गया।

गठित टीम द्वारा कांड का तीव्र गति से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए तकनीकी साक्ष्य संकलन कर घटना कारित करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही थी।छापामारी के क्रम में 16 अक्टूबर 2024 को घटना कारित करने वाला एक आरोपी शिवाजी कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता-मुरली प्रसाद यादव सा०-तुनियाही वार्ड नं0-05 थाना व जिला-मधेपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था एवं लूटा गया मोवाईल बरामद किया गया था।

कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी तथा 25000 हज़ार रूपये का ईनामी मनोहर कुमार, उम्र-करीब 21 वर्ष,पिता रामदत्त मेहता, सा० वार्ड नं0-13 मदनपुर थाना भर्राही, जिला-मधेपुरा की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा लागातार सूचना संकलन करते हुये छापेमारी की जा रही थी।इसी क्रम में 24 जनवरी को सूचना संकलन के आधार पर सदर थाना क्षेत्र से मनोहर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

छापामारी टीम में विमलेन्दु कुमार, पु०नि० सह थानाध्यक्ष, सदर थाना,पु०अ०नि० धमेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,स०अ०नि० रवि रंजन सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,स०अ०नि० सोनू कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा, सि० सिपुल कुमार तकनीकी शाखा, मधेपुरा,सि० सोमू कुमार, सदर थाना, सि0 चितरंजन कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,चा०सि० कौशल कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here