राजद छात्रसंघ का किया गया विस्तार,रवि यादव बने प्रखंड अध्यक्ष

0
687

राजद छात्रसंघ का किया गया विस्तार,रवि यादव बने प्रखंड अध्यक्ष

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय परिसर में छात्र राजद की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में संगठन मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया।वहीं छात्र राजद के संगठन का विस्तार किया गया।

मधेपुरा जिला से छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि उदाकिशुनगंज में छात्र राजद का संगठन विस्तार किया गया है।क्षेत्र की छात्रों की समस्या को लेकर छात्र राजद के कार्यकर्ता समर्पण भाव से छात्र हित के मुद्दे को उठाते रहे हैं।संगठन विस्तार हो जाने से छात्रों को बल मिलेगा।

उन्होंने संगठन विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से छात्र राजद का प्रखंड अध्यक्ष मधुबन निवासी रवि यादव को बनाया।प्रखंड उपाध्यक्ष पिपरा करौती के सुमन यदुवंशी, प्रखंड प्रधान महासचिव बराही आनंदपुरा राकेश यदुवंशी,प्रखंड महासचिव गौरव यादव,प्रखंड सचिव सैफ अख्तर, नगर परिषद उदाकिशुनगंज अध्यक्ष राहुल यादव एवं उपाध्यक्ष श्रवण यादव एवं प्रधान महासचिव दिलचंद राम एवं महासचिव अंकित मंडल एवं सचिव गिरीश गुप्ता को बनाया गया।

संगठन विस्तार के पश्चात नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे सभी अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।छात्र हित में शामिल सभी मुद्दों में छात्रों के लिए सबसे आगे रहेंगें।

छात्र राजद के संगठन विस्तार के दौरान राजद के सक्रिय सदस्य शिवम यादव रॉयल, उत्कर्ष यादव,मनखुश मिश्रा,डीके यादव,शिवम, आर्य,जयराज,अंशु यादव,पूजेश यादव,अंकित यादव, बिजली भाई, लालू,शिवम,पिंकेश आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here