50 हज़ार का ईनामी कुख्यात अपराधी बिहार कुमार यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे,हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य कांड हैं दर्ज

0
204

50 हज़ार का ईनामी कुख्यात अपराधी बिहार कुमार यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे,हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य कांड हैं दर्ज

:-मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थानान्तर्गत 50000 हजार रूपये का ईनामी हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराध में शामिल कुख्यात अपराधी बिहारी कुमार यादव को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 50000 हज़ार रुपये का ईनामी कुख्यात अपराधी बिहारी कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार कुख्यात अपराधी के विरूद्ध हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे जघन्य अपराध के कई मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को राज कुमार, पे०-दुखा मुखिया, सा०-कर्णपुर चौक वार्ड नं0-06, थाना+जिला-सुपौल निवासी ग्राम गढिया से अपनी बहन को ससुराल छोडकर अपने गाँव कर्णपुर जा रहे थे।

इसी दौरान मधेपुरा जिले के घैलाड़ थानान्तर्गत कारू बाबा स्थान के पास अपराधियों द्वारा इनका मोटरसाईकिल लूट लिया गया था।इस संदर्भ में पीड़ित राजकुमार के लिखित आवेदन के आधार पर मधेपुरा (घैलाढ़) थाना कांड सं0-1236/24, दि०-23 1024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० दर्ज किया गया था।

कांड को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मधेपुरा डॉ संदीप सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नैतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।जिसमें घैलाढ़ थाना, सदर थाना, परानंदपुर थाना, मठाही ओ०पी० एवं तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था।

गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन के आधार पर कांड में लूटी गयी मोटरसाईकिल को पूर्व में बरामद किया गया था एवं कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार सूचना संकलन करते हुये छापेमारी की जा रही थी।

छापेमारी के क्रम में 24 जनवरी को तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर उक्त कांड में फरार चल रहे प्राथमिकी नामजद कुख्यात अपराधीएवं क्षेत्रिय स्तर पर 50,000हज़ार रूपये का ईनामी बिहारी कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष पिता चंदन यादव, सा०-भगवानपुर वार्ड नं0-06, थाना-बैजनाथपुर, जिला-सहरसा को मधेपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

इसके उपर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैस कई जघन्य कांड दर्ज थे।इस अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई थी।इनकी गिरफ्तारी से मधेपुरा जिला में आम जनों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है एवं आमजन खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

छापामारी दल में पु०अ०नि० इन्द्रजीत तांत, सदर थाना,पु०अ०नि० रितेश कुमार, सदर थाना,पु०अ०नि० संतोष कुमार सिंह, सदर थाना,पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, सदर थाना,पु०अ०नि० नितेन्द्र मंडल, मठाही शिविर, पु०अ०नि० रंजन कुमार, परमानंदपुर थाना,पु०अ०नि० लवकुश कुमार, परमानंदपुर थाना, स०अ०नि० ज्योति सिंह, परमानंदपुर थाना,पु०अ०नि० अवधेश प्रसाद, पैलाड़ ओ०पी०, पु०अ०नि० विकास कुमार मिश्रा घैलाढ़ ओ०पी०,पु०अ०नि० धमेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा, मधेपुरा, स०1०नि० रवि रंजन सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,स०अ०नि० सोनू कुमार सिंह, तकनीकी शाखा, मधेपुरा,सिपाही सिपुल कुमार तकनीकी शाखा, मधेपुरा,चितरजन कुमार,सोमू कुमार, सदर थाना,चालक सिपाही कौशल कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here