पब्लिक एकादश ने प्रशासन एकादश की टीम को दी जबरदस्त शिकस्त,बाबुल बने मैन ऑफ द मैच

0
338

पब्लिक एकादश ने प्रशासन एकादश की टीम को दी जबरदस्त शिकस्त,बाबुल बने मैन ऑफ द मैच

न्यूज़96इंडिया,बिहार

मधेपुरा जिला के बिहारीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पब्लिक प्रशासन के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा।पब्लिक एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को जबरदस्त शिकस्त दी।

जानकारी के अनुसार YCC बिहारीगंज के तत्वाधान में उच्च विद्यालय के मैदान पर सचिन तेंदुलकर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के तहत प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के बीच मैच खेला गया।

आज के मैच में प्रशासन एकादश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 119 रन बना पाई।

जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी पब्लिक एकादश की टीम ने बल्लेबाजी कर पाँच विकेट खोते हुए 125 रन बनाकर मैच के विजेता बने।

पब्लिक एकादश टीम की ओर से बाबुल ने 30 रन बनाते हुए तीन विकेट लेकर आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच बने।जिन्हें पूर्व मुखिया विपिन कामती,विजेता टीम के कप्तान को पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह एवं उपविजेता टीम के कप्तान को YCC के अध्यक्ष शिवराज राणा एवं संरक्षक प्रभाषचंद्र भास्कर के हाथों ट्रॉफी दिया गया।

आज के मैच में प्रशासन एकादश की कप्तानी बिहारीगंज अंचलाधिकारी अविनाश कुमार,उपकप्तान के रुप में थानाध्यक्ष,बिहारीगंज अमित रंजन एवं पब्लिक एकादश की कप्तानी जीवन सिंह एवं उपकप्तानी विकास मैग्रा कर रहे थे।

मौक़े पर YCC के अध्यक्ष शिवराज राणा,मुख्य संरक्षक जसीम खान,संरक्षक प्रभाषचंद्र भास्कर,संजय जायसवाल, बिहारीगंज के कप्तान प्रेमशंकर कुमार,मिडिया प्रभारी मोतीलाल मंडल,कोषाध्यक्ष तूफानी भगत,दिलीप रजक, ललटू यादव,सुल्तान खान,राजेश सिंह,कुलकुल सिंह पूर्व प्रमुख भास्कर सिंह,पूर्व मुखिया विपिन कामती आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here