अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार,हथियार गोली बरामद
:-पूर्णियां जिले के मरंगा थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार और गोली बरामद किया गया है।
न्यूज़96इंडिया,बिहार
पूर्णियां जिले की पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे।
जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को थानाध्यक्ष मरंगा थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ समकालीन अभियान, आसूचना संकलन एव वाहन जाँच के लिए गश्ती में निकले।
सूचना संकलन के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मजरा स्थित नहर के आगे कुछ अपराधकर्मी भवानीपुर कामाख्या स्थान में एक बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मजरा नहर पुल के पास पहुँची तो सड़क के किनारे 5-6 लोग दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. सुमन कुमार यादव पे० स्व० योगेन्द्र प्रसाद यादव सा० रंगकोल थाना फलका जिला कटिहार, 2. बिजली नदाफ पे० सफीद नदाफ सा० बसगढ़ा थाना रुपौली जिला पूर्णियाँ, 3. मो० रहमत पे० स्व० अलीमुद्दीन सा० मंगनपट्टी थाना फलका जिला कटिहार बताये। जब उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाईल, एक पिकअप एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद सभी सामान को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही है।
पूछ-ताछ के क्रम में उनलोगों के द्वारा खुलासा किया गया कि 16 जनवरी की रात्रि में ग्राम ककरजान में घटित घटना में सुमन कुमार यादव और मो० सद्दाम ने गोली चलायी थी, जिसमें से सुमन की गोली मो० रफीक को लगी थी तथा गार्ड पर गोली मो० सद्दाम ने चलायी थी।
सुमन कुमार यादव जिसे गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से बरामद देशी कट्टा से ही मो० रफीक की हत्या की गई थी तथा बरामद मेजिक पिकअप और स्प्लेंडर मोटरसाईकिल को घटना कारित करने में प्रयुक्त किया गया था।
उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी की रात्रि में ग्राम ककरजान में मो० इमरान के गोदाम का ताला तोड़ने के क्रम में दुकान के गार्ड द्वारा शोर-गुल करने पर भीड़ जमा होने पर अपराधकर्मी द्वारा व्यक्ति मो० रफीक की मृत्यु हो गई थी।जिस संदर्भ में गोली चलाते हुए भागने के क्रम में एक व्यक्ति मो० रफीक की मृत्यु हो गई थी।जिस संदर्भ में मरंगा थाना में मामला प्रतिवेदित हुआ था।
सुमन कुमार यादव, उम्र करीब 41 वर्ष, पिता स्व० योगेन्द्र यादव, सा०- रंगाकोल, थाना-फलका, जिला कटिहार का आपराधिक इतिहास रहा है।
मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें सुमन कुमार यादव पे० स्व० योगेन्द्र प्रसाद यादव सा० रंगकोल थाना फलका जिला कटिहार,बिजली नदाफ पे० सफीद नदाफ सा० बसगढ़ा थाना रुपौली जिला पूर्णियाँ,मो० रहमत पे० स्व० अलीमुद्दीन सा० मंगनपट्टी थाना फलका जिला कटिहार शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा-01, जिन्दा कारतूस-04,मोबाईल-03, पिकअप -01,मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया है।
छापामारी दल में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, मरंगा थाना,पु०अ०नि० विष्णु कांत, मरंगा थाना, पु०अ०नि० शिशुपाल कुमार, मरंगा थाना, स०अ०नि० अखिलेश कुमार सिंह, मरंगा थाना,पी०टी०सी०/138 अभिषेक कुमार, मरंगा थाना,सि0/162 रंजन कुमार, मरंगा थाना,डी०आई०यू० टीम, पूर्णियाँ सहित अन्य कर्मी शामिल थे।