देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 3 की मौत,घंटों तक भागलपुर-जमालपुर रेल लाइन प्रभावित

On: February 6, 2025 7:04 PM
Follow Us:
---Advertisement---

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत 3 की मौत,घंटों तक भागलपुर-जमालपुर रेल लाइन प्रभावित

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के मुंगेर में गुरुवार (06 फरवरी) की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।मालदा डिवीजन के भागलपुर-जमालपुर रेल लाइन के बीच ऋषिकुंड हॉल्ट के पास की यह घटना है।

हावड़ा-गया एक्सप्रेस की चपेट में आने से ये घटना हुई है।मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है. ये सभी बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव के रहने वाले थे।घटना सुबह के करीब 6 बजकर 40 मिनट के आसपास की है।

मृतकों की पहचान 65 वर्षीय राम रुचि देवी, 42 वर्षीय अमित (राम रुचि देवी का बेटा) और 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में की गई है।हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हावड़ा-गया एक्सप्रेस आ गई।इसकी चपेट में ये तीनों लोग आ गए।मौके पर तीनों की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।मौके पर जमालपुर रेल थाना की पुलिस भी पहुंच गई।शव को ट्रैक से हटाया गया. परिजनों की मानें तो ये तीनों अल सुबह देवघर-जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए ऋषिकुंड हॉल्ट गए थे। ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment