देश विदेश राज्य राजनीति अपराध स्पोर्ट्स बिजनेस मनोरंजन टेक ऑटोमोबाइल

---Advertisement---

फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत,जाँच में जुटी पुलिस

On: February 6, 2025 5:36 PM
Follow Us:
---Advertisement---

फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत,जाँच में जुटी पुलिस

:-सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।शव सड़क किनारे पाया गया,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस हत्या की वजह जानने के लिए गहरी जांच कर रही है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के सुपौल जिले में 5 फरवरी की बीती रात अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना प्रतापगंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत स्थित भेंगा धार नहर के पास की है।जहाँ मृतक का शव सड़क किनारे फेंका हुआ पाया गया।06 फरवरी गुरुवार की अहली सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने घटनास्थल से पाँच खोखा बरामद किया।एक खोखा मृतक के पेट पर रख दिया गया था।मृतक की पहचान 38 वर्षीय अरविंद रजक उर्फ समीन पिता राम चरण रजक साकिम बेलही वार्ड नंबर 03 थाना प्रतापगंज जिला सुपौल निवासी के रूप में हुई है।मृतक अरविंद सिमराही बाजार स्थित एक टीवीएस बाइक एजेंसी में फाइनेंस का काम करता था।

हत्या के बाद परिजनों ने बताया कि अरविंद रजक बुधवार संध्या सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।रात्रि में भी वह घर नहीं लौटे।उनलोगों ने जब खोजबीन शुरू की तो गुरुवार को अरविंद का शव मिला।हत्या की जानकारी मिलते हीं परिजनों में कोहराम मच गया।

परिजनों ने बताया कि अरविंद ग्राहकों ने लोन की वशूली किया करता था।वह ईएमआई किश्त की भी वशूली करता था।लोग संदेह जता रहे हैं कि अरविंद की हत्या लूटपाट या लेनदेन के किसी रंजिश के कारण की गई है।

मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर रही है।एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है।साक्ष्य इकट्टा किया जा रहा है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment