वैशाली एसपी ने किया थानाध्यक्ष को निलंबित, कार्य में लापरवाही के आरोप में बड़ी कार्यवाही

0
194

वैशाली एसपी ने किया थानाध्यक्ष को निलंबित, कार्य में लापरवाही के आरोप में बड़ी कार्यवाही

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहाँ एक थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।

बताया जाता है कि वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कड़ी कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफलता, कर्तव्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह करने के गंभीर आरोपों के कारण की गई है।

जानकारी के अनुसार वैशाली थानान्तर्गत 03 फरवरी की रात्रि मे हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।घटना के बाद थानाध्यक्ष, वैशाली प्रवीण कुमार घटनास्थल पर गये परन्तु इनके द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई और न ही वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।

मृतक के शव को बरामद करने का भी कोई प्रयास नहीं किया गया।अगले दिन जब अन्य श्रोत से इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक, वैशाली को प्राप्त हुई तो थानाध्यक्ष से घटना के संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष के द्वारा अनभिज्ञता जाहिर की गई तथा वरीय पदाधिकारी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया।

इस मामले की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 (लालगंज) से कराई गई। जिन्होनें पु०अ०नि० प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष वैशाली के संदिग्ध आचरण के लिए दोषी पाये जाने का अभिमत दिये।

मृतक का शव पुलिस के द्वारा जब्त नहीं किया गया तथा पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका।जिसमें थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की संलिप्तता परिलक्षित होती है।

पु०अ०नि० प्रवीण कुमार थानाध्यक्ष वैशाली का यह कृत्य, मामला के दबीकरण तथा संदिग्ध आचरण का परिचायक है। उक्त आरोप में इन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है।

एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा है कि कानून व्यवस्था के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही पुलिसकर्मियों के लिए एक चेतावनी है।सभी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here