हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन

0
82

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर लक्ष्मीपुर में टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज़96इंडिया,बिहार

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, लक्ष्मीपुर उप-स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रूपेश कुमार ने की।

कार्यक्रम के दौरान सीएचओ चंद्रमणि कुमारऔर एएनएम रूपम कुमारी ने उपस्थित ग्रामीणों को टीबी (तपेदिक) रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह से टीबी मुक्त बनाया जाए। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए, विशेषज्ञों ने बताया कि टीबी एक संक्रामक रोग है, जो समय पर इलाज न होने पर गंभीर रूप ले सकता है। हालांकि, इसका इलाज पूरी तरह संभव है और सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों की भी जांच की गई। जिन रोगियों में समस्याएं पाई गईं, उन्हें मौके पर ही मुफ्त दवाइयाँ उपलब्ध करवाई गईं। इसके साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी परामर्श भी दिए गए।

डॉ. चंद्रमणि कुमार ने कहा कि “टीबी जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए जरूरी है कि लोग समय पर जांच कराएं और पूरा इलाज करवाएं। सही जानकारी और उचित इलाज से इस बीमारी को हराया जा सकता है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। अंत में सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और टीबी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here