मधेपुरा: 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ हीना हत्या कांड का कोई खुलासा
:बेखौफ अपराधियों ने दिन दहारे बाइक पर सवार युवती को मारी थी गोली।
:इलाज के दौरान हुई थी युवती की मौत।
न्यूज़96इंडिया,मधेपुरा,रंजीत कुमार
मधेपुरा मे बेखौफ अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक पर सवार युवती को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत। मामला भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एन एच 107 की है। जहाँ मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 26 वर्षीय युवती हिना कुमारी को गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान हिना की मौत हो गई। मृतका हिना कुमारी के पिता मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया वस्त्रलाय के मैनेजर हैं।
उनका परिवार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 13 में रहता है, जबकि पैतृक घर कुमारखंड के रामनगर महेश है। दरअसल आज मनोज कुमार झा अपनी सबसे छोटी बेटी हिना को इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे। कुंभ मेले से लौटने के बाद से ही हिना के हाथ में दर्द हो रहा था, जिसे दिखाने वे डॉक्टर के पास जा रहे थे कि जैसे हीं वे भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर पहुंचे,तो पीछे से आए बाइक सवार अपराधियों ने हिना पर गोली चला दी।
गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोली लगने के बाद हिना को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके वारदात पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि पुलिस अपराधियों कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं घायल मनोज कुमार झा ने बताया कि पुत्री को चिकित्सक से दिखाने हम मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे इसी बीच बुधमा के समीप एन एच 107 पर पीछे से बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी गोली मेरे पुत्री को लगा और हमें भी गोली छूते हुए निकल गया लेकिन इलाज के दौरान मेरी पुत्री की मौत हो गयी उन्होंने बताया कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है ये कैसे हुआ मुझे कुछ पता नहीं,अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा हाथ।