बिग ब्रेकिंग:मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में बड़ा सड़क हादसा,एक परिवार के तीन सदस्य की दर्दनाक मौत
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के उदा चौक के समीप भीषण सड़क हादसे में एक हीं परिवार के तीन सदस्य की दर्दनाक मौत हो गई।मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम पर जा रहे थे।इस दौरान पिछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने तीनों को कुचल दिया।कुचलने के पश्चात पिकअप चालक फरार हो गया।
ग्रामीणों की मदद से तीनो को उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय
अस्पताल लाया गया।जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचान तेलडीहा वार्ड 20 निवासी माला देवी (60), उनके पुत्र विशाल महतो (25) और बड़ी बहू आरती देवी (30) के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूरी करने के लिए अरार जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलते हीं उदाकिशुनगंज प्रशासन मौके पर पहुँची और छानबीन में जुट गई।तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं जा रहे हैं और पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश जारी कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप पर सब्जी लदी थी।दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।लोगों ने बताया कि एन एच 106 पर लगातार सड़क दुर्घटना होती रही है।