सांस्कृतिक कार्यक्रम से बिहार दिवस का समापन हुआ,दर्जनों सरकारी व गैर स्कूलों के छात्र – छात्राओं ने लिए भाग
न्यूज़96इंडिया,बिहार
उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजनंदन कला भवन में सोमवार की संध्या स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में जलवा बिखेरा। एक से बढ़कर कर अनेक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही तीन दिनों तक चलने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम का समापन हो गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, कार्यपालक दंडाधिकारी रंजन कुमार व अन्य ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भाग लिए।कार्यक्रम में कई नीजी विद्यालयों के बच्चों ने नृत्य, गायन समूह नृत्य, एकल गायन, वाद्य यंत्र सहित कई तरह के प्रतियोगिता में भाग लिए।
कार्यक्रम मे नैशनल डीएवी पब्लिक स्कूल, बिरेंद्र पब्लिक स्कूल मंजौरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोशी कोलनी, एसबीजेएस प्लस टू हाई स्कूल, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय उदा, कृष्णा बोर्डिंग स्कूल आलमनगर, मध्य विद्यालय करूणा बासा आलमनगर, आर्मी फिजिकल एकेडमी के छात्र छात्राओं ने भाग लिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा आव्या और नयन ने स्वागत गीत से किया। इस स्कूल की छात्रा तृषा आनंद ने बिहार गीत गाकर लोगों का दिल मोह लिया। वहीं बिरेन्द्रा पब्लिक स्कूल मंजौरा के छात्र छात्राओं ने एकल और समूह नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मनोरंजन किया।
कृष्णा बोर्डिंग स्कूल आलमनगर के छात्रों ने लोक नृत्य पर तालियां बटोरी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कोसी कोलनी की छात्राओं ने छठ पर्व का दृष्य प्रलक्षित कर आस्था को लेकर लोगों को जागृत किया। वहीं एसडीएम एसजेड हसन की पुत्री जोशिया जिया ने देश भक्ति संगीत की प्रस्तुति से हर किसी की दांतों चबा उंगली रख दी।
कार्यक्रम में की अंतिम कड़ी में तब और चार चंद तब लग गया जब एसडीएम एसजेड हसन लोगों के विशेष आग्रह पर खुद संगीत गाकर लोगों को खुश मिजाज कर दिया। हिंदी और देश भक्ति गाने गाये। अंत में उन्होंने मुसाफिर हूं यारों, न घर है न ठिकाना, बस चलते जाना है, गाना गाकर हर किसी को भावुक कर दिया। एक अधिकारी के साथ बेहतर सिंगिंग।मौजूद लोगों ने इस अधिकारी की जमकर तारीफ की।
मौके पर प्रथम दिन के मैराथन दौड़ कार्यक्रम के सभी सफल प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसडीएम एसजेड हसन ने बढता बिहार को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा बिहार और बिहारियों का अपना पहचान रहा है।
आज हम अपने सांस्कृति से ओतप्रोत है। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।कहा युवाओं के कंधे पर राज्य का विकास निर्भर है।युवा देश और राज्य के उन्नति में अपना योगदान दें। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रंजन कुमार,बीईओ निर्मला कुमारी, अधिवक्ता सुबोध सिंह, जदयू नेता कमलेश्वरी मेहता, आर्मी फिजिकल एकेडमी के संस्थापक रवि राय, कार्यक्रम संचालक शिक्षक लवकेश कुमार, शिक्षक शेखर कुमार, खुश्बू कुमारी, रेणू कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।