आरजेएम कालेज छात्राओं को स्किल डेवलप हेतु औद्योगिक क्षेत्र का कराया परिभ्रमण

0
10

आरजेएम कालेज छात्राओं को स्किल डेवलप हेतु औद्योगिक क्षेत्र का कराया परिभ्रमण

न्यूज़96इंडिया,बिहार

सहरसा रमेश झा महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर गृहविज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को छात्राओ को परिभ्रमण कराया गया।जिसके अंतर्गत विभागाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार के निर्देशन में सत्र 2023 से 2025 की छात्राओं को इंडस्ट्रियल क्षेत्र सुपौल स्थित सुधा डेयरी ले जाया गया।

जहां उन्हें मिल्क प्रॉसेसिंग,पैकेजिंग, प्रोडक्ट डेवलेपमेंट आदि से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई। साथ ही उन्हें तकनीकी जानकारी देते हुए आर एन डी लैब भी ले जाया गया और दिखाया गया कि किस प्रकार ये सारी कार्य प्रणाली होती है।

सत्र की सभी छात्राओं ने इस टूर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सीखने और समझने में अपनी रुचि दिखाई। इस बाबत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो ऊषा सिन्हा ने हरी झंड़ी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बस को रवाना किया तथा सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने हमारी छात्राओं को सीखने और समझने का अवसर प्रदान किया।

विभागाध्यक्ष डॉ वरुण कुमार ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को सशक्त बनना है और इसके लिए आवश्यक यह है कि आपके हाथ में स्किल हो और यह तभी संभव हो सकता है जब आप सीखने और समझने के प्रति सदैव तत्पर रहे।

इस अवसर पर अतिथि शिक्षक डॉ वंदना कुमारी एवं रितु प्रिया भी मौजूद थी इसके अलावे सत्र की सभी छात्राओं में मुख्य रूप से राजनंदनी, सविता, कोमल, शोभा, हिना, मधु, मनीषा, रिया, बेबी, डाली, निशा, जुगनू, रेशमी, काजल, लवली, संध्या, खुशबू, अनुप्रिया, पूजा, रानी, रीना, सरोजनी, आराधना, प्रतिभा, राजलक्ष्मी, सरिता, अर्चना, रूबी, नीतू, निशि इत्यादि भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here