रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर बैठक आयोजित,चौक-चौराहों पर लगेगी आकर्षक बैनर
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी पर्व के दौरान निकलने वाली जुलुस व शोभायात्रा की सफलता को लेकर रविवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राम जानकी सेवा समिति के सचिव रंजीत कुमार राणा ने किया।
बैठक के दौरान कमेटी के सदस्यों ने कहा कि आगामी रामनवमी पर्व पर निकलने वाली भव्य जुलूस व शोभायात्रा की सफलता के लिए सभी चौक-चौराहे पर आकर्षक बैनर, पूरे मार्केट में झंडा, पेयजल, जुलूस के निकलने वाली वाहनों को आकर्षक ढंग से सजाकर राम-जानकी की झांकी एवं बैंड बाजे के साथ स्थानीय कलाभवन परिसर स्थित नाथ बाबा मंदिर के प्रांगण में भव्य पंडाल लगाया जायेगा।
वहां से जुलूस सह शोभायात्रा पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करने के बाद नगर भ्रमण करते हुए बैंक चौक, गुदरी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, पटेल चौक, सरयुग चौक, जेल चौक होते, हरैली हनुमान मंदिर तक जायेगी।
इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक में कमेटी के अध्यक्ष हेमंत सिंह,पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष गौरव कुमार ठाकुर उर्फ गौरव कबीर, सचिव रंजीत राणा, कोषाध्यक्ष रवि राय,नीतीश शर्मा,अपूर्वा कृष्ना,सुमन मंडल, रवि कुमार,आलोक शर्मा,पूर्व मुखिया संजीव झा, कुंदन कुमार, विष्णु कुमार, राकेश सिंह, आलोक शर्मा, नीरज चौधरी,अमर आशीष थे।