राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंककर जताया विरोध
न्यूज़96इंडिया, बिहार
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले मंगलवार की देर संध्या उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित पटेल चौंक पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह के नेतृत्व में सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध जताया है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राणा सांगा पर विवादित बयान को लेकर सपा सांसद का विरोध किया है। इस दौरान सैकड़ों करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा। इस बयान के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सांसद से तत्काल माफी मांगने की मांग की। मौके पर करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि मुगलों की सेना को कई बार पराजित करने वाले राणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सांसद के बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए निंदनीय बताया।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांसद ने माफी नहीं मांगी तो पूरे देश में उग्र आंदोलन किया जाएगा। सांसद के इस प्रकार के टिप्पणी से हिंदू समाज में रोष है।वीर शिरोमणि राणा सांगा का अपमान सपा सांसद की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमंडल प्रवक्ता आशीष कुमार बाबुल ने कहा कि राणा सांगा शौर्य, वीरता, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक है।
ऐसे में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहना और यह बयान देना कि हिंदू समाज उनके वंशज हैं जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने वीरों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की ऊंची राजनीति बंद होनी चाहिए। क्योंकि महानायक देश की धरोहर हैं और उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा विक्रम सिंह, जिलाध्यक्ष पवन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उदाकिशुनगंज जयकिशोर सिंह, प्रदेश सचिव चितरंजन सिंह, आलमनगर प्रखंड अध्यक्ष सौरभसिंह, प्रमंडल अध्यक्ष आशीष कुमार बाबुल, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह, मनीष सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष निरज कुमार सिंह, मुकेश सिंह, बौआ सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सुबोध सिंह, अवधेश सिंह, ननहक सिंह, वसंत सिंह, राकेश सिंह, नित्यानंद सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।