महिला की संदिग्घ हालात में मौत,मुखिया पति पर परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
:-पूर्व से चल रहा था विवाद
न्यूज़96इंडिया,बिहार
मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बाराही आनंदपुरा पंचायत में एक शादीशुदा महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में शोक का माहौल व्यपात है।घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई।घटना की सूचना पाकर उदाकिशुनगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है।मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व पंचायत के मुखिया पति मो सद्दाम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।विवाद में दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी।मारपीट के पश्चात उदाकिशुनगंज थाना में प्रार्थमिकी दर्ज की गई थी।दर्ज प्रार्थमिकी के आधार पर मृतक महिला के पति को जेल।भेज दिया गया था।जेल भेजने के एक माह बाद महिला की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गई।

मृतका की ननद अन्नू देवी ने बताया कि वह पिछले तीन दिन से वह अपने ननद को फोन कर रही थी।फ़ोन नहीं उठा तो वह अपने ननद के घर पहुँची।घर पहुँचकर मृतका की ननद ने जैसे हीं घर का दरवाजा खोला तो देखा कि महिला फंदे से लटकी हुई है।हल्ला-गुल्ला करने पर परिजन जमा हो गए।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस को सूचना दी।
वहीं परिजनों ने कहा कि मुखिया पति ने साजिश करके महिला की हत्या करवाई है।पुरानी रंजिश को लेकर यह कृत्य किया गया है।
मुखिया पति मो सदद्दाम ने बताया कि राजनीति के तहत मुझे फंसाया जा रहा है।हमलोग अल्पसंख्यक हैं।कुछ लोग मुझे फसाने की गहरी साजिश कर रहे हैं।मुखिया प्रतिनिधि होने के नाते हम सभी से जुड़कर रहते हैं।
उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पुलिस हर स्तर से छानबीन करने में जुट गई है।