पूर्णियां में चोरी के मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अपराधी गिरफ्तार

0
122

पूर्णियां में चोरी के मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़96इंडिया,बिहार

11 अप्रैल को बनमनखी थाना संध्या गश्ती पदाधिकारी, गश्ती के क्रम में हनुमाननगर ढ़ाला के पास पक्की सड़क पर वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के दौरान जीवछपुर की ओर से आ रहे एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति को वाहन जाँच हेतू रूकने का ईशारा किया गया।

पुलिस द्वारा वाहन जाँच होता देखकर मोटरसाईकिल सवार सभी व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिन्हें साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

पकड़ाये तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः 1. मो० जमाल, उम्र-20 वर्ष, पिता मो० मुस्तफा, सा०-जीवछपुर, वार्ड नं0 2, थाना-बनमनखी, जिला पूर्णियाँ, 2. अमितेश कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता सुबोध दास, सा० जीवछपुर, वार्ड नं 3, थाना-बनमनखी, जिला पूर्णियाँ एव 3. मो० दिलखुश, उम्र 25 वर्ष, पिता मो० समसुद्दीन, सा० जीवछपुर, वार्ड नं0 2, थाना बनमनखी, जिला पूर्णिया बताया।

इसके पश्चात सभी व्यक्तियों की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी का एक मोबाईल, एक अन्य मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद मोबाईल एवं मोटरसाईकिल को विधिवत जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी मो० जमाल, उम्र-20 वर्ष, पिता मो० मुस्तफा, सा०-जीवछपुर, वार्ड नं0 2. थाना-बनमनखी, जिला पूर्णियाँ,अमितेश कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता सुबोध दास, सा० जीवछपुर, वार्ड नं 3, थाना-बनमनखी, जिला-पूर्णियाँ,मो० दिलखुश, उम्र 25 वर्ष, पिता मो० समसुद्दीन, सा० जीवछपुर, वार्ड नं0 2, थाना बनमनखी, जिला पूर्णियाँ का रहने वाला है।

इनके पास से मोबाईल-02 (चोरी का एक), मोटरसाईकिल-01 बरामद किया गया।

छापामारी दल में स०अ०नि० रविन्द्र कुमार,सि०/956 संतोष राम,सि0/998 बिट्टू कुमार,सि०/908 निर्भय नारायण झा, सभी थाना बनमनखी के कर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here