हथियार लेकर नर्तकी के साथ ठुमका लगाना पड़ गया मंहगा,हो गई प्रार्थमिकी दर्ज,अब पुलिस भेजेगी जेल

0
135

हथियार लेकर नर्तकी के साथ ठुमका लगाना पड़ गया मंहगा,हो गई प्रार्थमिकी दर्ज,अब पुलिस भेजेगी जेल

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक हथियार लेकर नर्तकी के साथ नृत्य कर रहा था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वाइरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रार्थमिकी दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार बेगुसराय जिले के मंसूरचक थानान्तर्गत हथियार के साथ वायरल वीडियों मामलें में पुलिस टीम के द्वारा जाँच-पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

बताया जाता है कि मंसूरचक थाना को 12 अप्रैल को एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें भोजपुरी गाने पर एक नर्तकी के साथ एक व्यक्ति डांस कर रहा है।जो हाथ में हथियार लिए हुए है।

प्राप्त वायरल वीडियो मामलें में मंसूरचक थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र बल मंसूरचक थाना के द्वारा जाँच-पड़ताल करते हुए सत्यापन करने पर पाया गया कि वायरल वीडियों में हथियार के साथ दिख रहे व्यक्ति का नाम अतुल कुमार पे०- रामनरेश महतों सा०-गोविंदपुर वार्ड नं0-06 थाना-मंसूरचक जिला-बेगूसराय है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी करने पर घर से फिरार पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here