मधेपुरा:रेलवे ट्रेक के समीप मिला युवक का शव,सिर और चेहरे पर जख्म के निशान

0
257

मधेपुरा:रेलवे ट्रेक के समीप मिला युवक का शव,सिर और चेहरे पर जख्म के निशान

:-मधेपुरा जिले के मुरलीगंज रेलवे स्टेशन से पूरब शनिवार को एक युवक का शव देखा गया।पुलिस ने मामले में जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

न्यूज़96इंडिया,बिहार

बिहार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को एक युवक का शव देखा गया।पिलर संख्या 55/9 के पास रेलवे ट्रेक के किनारे शव पड़ा हुआ था।

शनिवार की अहली सुबह जब कुछ लोग टहलने निकले तो देखा कि एक युवक ट्रेक के किनारे गिरा हुआ है।पास जाकर देखने पर वह मृत अवस्था में था।उसके सर और शरीर के अन्य हिस्से पर गहरी चोट लगी हुई थी।

स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना मुरलीगंज थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू दी।

मृत युवक की पहचान पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी निवासी संजीत कुमार उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की सूचना पाकर परिजन गम का माहौल व्याप्त है।वहीं शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। फिलहाल युवक की मौत के का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।युवक के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।जाँच पड़ताल जारी कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here